अजमेर: काशी बनारस की तर्ज पर हो पुष्कर का आध्यात्मिक, आधुनिक, आलौकिक, सर्वांगीण विकास हो

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

पुष्कर तीर्थ विकास की मांग-

बिहार न्यूज़ लाइव / पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर की संस्था तीर्थ पुरोहित संघ के तीन सदस्यीय शिष्टमंडल विमल पाराशर , गोविंद पाराशर, संजय पाराशर ने आज सुबह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी को ट्रस्ट अध्यक्ष लाडूराम शर्मा का हस्ताक्षरयुक्त सौंपा ज्ञापन ।

- Sponsored Ads-

ज्ञापन में लिखा की तीर्थ सरोवर की पवित्रता बनी रहे इसके लिए स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज परियोजना की स्वीकृति, घाट सरोवर संरक्षण, संवर्धन सौंदर्यकरण, ब्रह्मा मंदिर से तीर्थ सरोवर तक सुंदर कोरिडोर निर्माण, आधुनिक बहुमंजिला पार्किंग निर्माण, तीर्थ यात्रियों की सुविधार्थ मूलभूत सुविधाओं का विस्तार करने की माँग की । भारत सरकार राज्य सरकार द्वारा संपादित होने वाले कार्य सही सलामत श्रद्धालुओं और पर्यटकों आदि के लिए सदैव उपयोगी बने रहे ।

 

जिसके लिए इन सब कामों की देखरेख एवं रखरखाव आदि के लिए प्रभावी एजेंसी भी बनाई जावे ।जिसमें की सरकारी सक्षम अधिकारियों,मंत्रियों के साथ स्थानीय तीर्थ पुरोहित आदि सदस्य शामिल हो।

 

ज्ञापन देने वालों में तीर्थ पुरोहित संघ के ट्रस्टी विमल पाराशर ,गोविन्द पाराशर ,संजय पाराशर सहित भाजपा के युवा नेता अमित जैन मौजूद रहे।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने शिष्टमंडल को तीर्थ पुरोहित संघ की भावनाओं से प्रधानमंत्री मोदी जी को अवगत कराने का पूरा भरोसा दिलाया।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article