बिहार न्यूज़ लाइव /भागलपुर डेस्क: अकबरनगर मकर सक्रांति के अवसर पर रविवार को लाइफलाइन एजुकेशन पॉइंट की ओर से मध्य विद्यालय अकबरनगर में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्विज प्रतियोगिता में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले बच्चों सहित दशम एवं अष्टम वर्ग के बच्चों का भी लिखित परीक्षा लिया गया। साथ ही प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को संस्थान के निर्देशक द्वारा पुरस्कृत किया गया।
प्रतियोगी परीक्षा के लिए हुए लिखित परीक्षा में 60 अंक लाकर सुरेंद्र कुमार अव्वल रहे।द्वितीय स्थान पर 39 अंक लाकर सोनू, तृतीय स्थान पर 32 अंक लाकर रोहित रहे।दशम वर्ग के लिए हुए लिखित परीक्षा में दुर्गेश एवं गुड्डू दोनों को 87 अंक प्राप्त होने पर संयुक्त रूप से प्रथम स्थान रहा।
द्वितीय स्थान पर महेश 86 अंक लेकर, तीसरे स्थान पर मणिकांत 82 अंक लाकर रहे। अष्टम वर्ग के लिए हुए लिखित परीक्षा में 65 अंक लाकर प्रियांशु कुमार प्रथम स्थान, 56 अंक लाकर युवराज द्वितीय स्थान, 55 अंक लाकर प्रियांशु तीसरे स्थान पर काबिज रहे। लिखित परीक्षा के बाद मौखिक परीक्षा का भी आयोजन कराया गया। लिखित एवं मौखिक परीक्षा में सफल हुए बच्चों के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया। इस दौरान मंच का संचालन सदानंद यादव उर्फ भुट्टो ने किया।इस मौके पर सदानंद यादव, सुपर थर्टी के संस्थापक सत्यम कुमार, लाइफ लाइन एजुकेशन प्वाइंट के निर्देशक प्रेमशंकर, सेवानिवृत्त शिक्षक अजीत कुमार शांत सहित सैकड़ों छात्र, छात्राएं उपस्थित रहे।
फ़ोटो:: लिखित प्रतियोगी परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सुरेंद्र कुमार को पुरस्कृत करते अतिथि
Comments are closed.