Bihar News Live
News, Politics, Crime, Read latest news from Bihar

 

हमने पुरानी ख़बरों को archive पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archive.biharnewslive.com पर जाएँ।

राहुल गांधी का मोदी पर करारा हमला कहा अपमान करने वालों से मैं डरने वाला नहीं !

569

 

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव/राहुल गांधी ने मोदी के खिलाफ बोला करारा हमला. जी हां भारत जोड़ो यात्रा करने के बाद राहुल गांधी के तेवर कुछ ज्यादा ही बदले बदले नजर आ रहे हैं. वैसे भी जानकारों का यह कहना है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेस को कोई लाभ हो या नहीं हो…. पर इससे राहुल गांधी को निश्चित रूप से लाभ हुआ है. जानकारों के अनुसार इस यात्रा के बाद राहुल गांधी पहले से ज्यादा परिपक्व नेता बन गए हैं.

 

इसी कड़ी में राहुल गांधी ने नेहरू सरनेम के मुद्दे पर मोदी के खिलाफ जोरदार हमला बोला है. आपको बता दें कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि PM नरेंद्र मोदी ने उनका अपमान किया है. PM की संसद में स्पीच का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि…. PM ने कहा कि मेरे नाम में गांधी क्यों है, नेहरू क्यों नहीं है. उन्होंने कहा कि यह मेरा अपमान है. राहुल गांधी ने कहा कि भारत में पिता का सरनेम लगाते हैं…. शायद मोदी ये नहीं समझते हैं. राहुल गांधी ने कहा कि PM खुद को बहुत ताकतवर समझते हैं…और उन्हें लगता है कि सब उनसे डर जाएंगे. राहुल गांधी ने कहा कि PM मोदी को शायद पता नहीं कि वे आखिरी शख्स होंगे जिनसे मुझे डर होगा. उन्होंने कहा कि मेरे अपमान से कुछ नहीं होगा…. सच तो सामने आ ही जाएगा.

 

राहुल गांधी ने कहा कि PM नरेंद्र मोदी राज्यसभा और लोकसभा में अपनी बात रखते हैं, लेकिन एक बार भी अडानी का नाम उनके मुंह पर नहीं आता है…..इसका मतलब है कि सरकार इस दलदल में बुरी तरह फंसी हुई है. उन्होंने कहा कि अगर सब कुछ सही है तो फिर सरकार जांच से क्यों भाग रही है? राहुल गांधी ने आगे कहा कि इस देश में हर किसी के लिए संसद की कार्यवाही देखना, देश में क्या हो रहा है यह जानना महत्वपूर्ण है….और लोगों के लिए PM और अडानी के बीच साठगांठ को समझना इंपोर्टेंट है. राहुल गांधी ने कहा कि कुछ दिन पहले मैंने संसद में हमारे प्रधानमंत्री और अडानी के रिश्ते के बारे में भाषण दिया था….और मैंने बेहद विनम्र और सम्मानजनक ढंग से अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि मैंने किसी भी तरह की खराब भाषा का इस्तेमाल नहीं किया, ना किसी को अपशब्द कहे, मैंने केवल कुछ तथ्यों को उठाया.

 

राहुल गांधी ने कहा कि दरअसल अडानी और अंबानी का नाम एक साथ लेना प्रधानमंत्री का अपमान मान लिया गया है, लेकिन आप प्रधानमंत्री और उनकी साथ में तस्वीरें इंटरनेट पर देख सकते हैं. उन्होंने कहा कि जब PM किसी देश में होते हैं तो ढांक किसी जादू से वहां पहुंच जाते हैं. उन्होंने कहा कि मैंने जो कुछ भी कहा था वो सब इंटरनेट पर मौजूद है. राहुल गांधी ने कहा कि आप ये सवाल गूगल से पूछिए, आपको सब कुछ मिल जाएगा. इस तरह राहुल गांधी ने मोदी के खिलाफ जमकर हमला बोला और कहा कि वे उनसे डरते नहीं हैं.

 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More