बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: छपरा। पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ वाराणसी मण्डल के मण्डल अध्यक्ष डाॅ.ए एच अंसारी ने बताया कि डाॅ. एम राघवैया , महामंत्री , एनएफआईआर , नई दिल्ली के आह्वान पर
एनपीएस के विरोध में रेल कर्मचारियों का क्रमिक जारी है भूख हड़ताल तीसरे दिन। यह क्रमिक भूख हड़ताल 8 जनवरी से 11जनवरी तक पूरे भारतीय रेलवे पर किया जा रहा है। आज वाराणसी रेल प्रबंधक कार्यालय के समक्ष रमेश मिश्रा केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह ज़ोनल सचिव एनएफआईआर के
नेतृत्व में भूख हड़ताल पर रेलवे कर्मचारी बैठे हैं। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी , लखनऊ एवं इज़्ज़तनगर मण्डलों के सभी मुख्य स्टेशनों , कार्य स्थलों एवं वर्कशॉप पर रेल कर्मचारी एनपीएस के विरोध में भूख हड़ताल पर बैठे हैं। पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री विनोद कुमार राय के दिशा निर्देश पर यह क्रमिक भूख हड़ताल पूर्वोत्तर रेलवे स्तर पर किया जा रहा है।
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह ज़ोनल सचिव एनएफआईआर ने बताया कि हमारी मुख्य माँग पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू कराना है और एनपीएस को समाप्त कराना है। पुरानी पेंशन से ही रिटायर्ड
कर्मचारियों का भला हो सकता है। बुढ़ापे में व्यक्ति को अनेक प्रकार के रोग घेर लेते हैं जिसमें दवा से लेकर पौष्टिक आहार तक की जरूरत होती है। आज रिटायर्ड कर्मचारियों को जितना एनपीएस मिल रहा है इतनी कम राशि से तो पेट भी नहीं भरता। एनपीएस एक अभिशाप है। इसलिए केंद्र सरकार को पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करनी होगी , कर्मचारियों में भारी
आक्रोश है। सरकार मांगों को नहीं मानेगी तो हम हड़ताल करेंगे और रेल का चक्का जाम करेंगे।
मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय के समक्ष रमेश मिश्रा के नेतृत्व में भूख हड़ताल पर बैठने वालों में मुख्य मुरारीलाल मिश्रा , राधेश्याम मिश्रा , राम प्यारे शर्मा , श्याम झा , मोहम्मद अख्तर , दिग्विजय पाण्डेय , मोहम्मद जावेद , पी डी श्रीवास्तव , सुभाष यादव , अजीत कुमार , अनीस अहमद एवं पी के श्रीवास्तव आदि हैं।
Comments are closed.