*लाल डायरी के विवाद को लेकर विधानसभा मैं हंगामा,कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित
बिहार न्यूज़ लाइव जयपुर डेस्क: जयपुर/(हरिप्रसाद शर्मा) विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता राजेंद्र राठौर ने बुधवार को शून्यकाल शुरू होने के साथ ही विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी की अनुमति के बाद रामगंज मंडी से आने वाले भाजपा विधायक मदन दिलावर के निलंबन का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष निलंबन प्रस्ताव लेकर आए और उन्हें निलंबित कर दिया जाए यह कहां तक उचित है। उन्होंने कहा कि उनका ऐसा गलत व्यवहार नहीं था कि निलंबित किया जाए। उन्होंने मदद दिलावर के निलंबन को समाप्त करने की मांग की।
लाल डायरी के मामले में विधानसभा में सत्ता पक्ष के विधायकों की जगह विरोध करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष और विधायक गोविंद सिंह डोटासरा सहित, संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल, जलदाय मंत्री डॉ महेश जोशी और शिक्षा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला को मोर्चा संभालना पड़ा। उन्होंने कहा कि लाल डायरी कौन सी थी और उसे टेबल करने की बात कहां से आ गई। शोर-शराबे की स्थिति के चलते विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी।
प्रतिपक्ष के नेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि सत्ता पक्ष के राजेंद्र गुढ़ा द्वारा लाल डायरी विधानसभा में रखने के मामले को लेकर जो विवाद हुआ उसके बाद उन्हें भी निलंबित किया गया यह उनका अपना विवाद है। लाल डायरी का जिक्र होने के साथ ही सत्ता पक्ष की ओर से विधायकों की जगह जलदाय मंत्री डॉ महेश जोशी, संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल और शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने आपत्ति की और कहा कि लाल डायरी कौन सी है क्या है इस पर चर्चा क्यों की जा रही है।
इससे पूर्व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रतिपक्ष के नेता राजेंद्र राठौड़ के मामला उठाने पर आपत्ति करनी चाहिए तो विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें स्पष्ट तौर पर कहा कि जब मैंने प्रतिपक्ष के नेता राजेंद्र राठौड़ को बोलने की अनुमति दी है तो आपको इसमें हस्तक्षेप करने का कोई अधिकार नहीं है।
उन्होंने गोविंद सिंह डोटासरा को फटकार लगाते हुए बैठा दिया। प्रतिपक्ष के नेता राजेंद्र राठौड़ ने दुष्कर्म के मामले में विधानसभा में चर्चा कराने की मांग रखी। शोर-शराबे की स्थिति के चलते विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी ने विधानसभा की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी।
Comments are closed.