बिहार न्यूज़ लाइव नालंदा डेस्क: बिहारशरीफ।विश्व प्रसिद्ध 3 वर्षों पर लगने वाला मलमास मेला मंगलवार से से शुरू हो गया है। प्रथम शाही स्नान 29 जुलाई को होगा। मंगलवार की सुबह में ध्वजारोहण के साथ ही मंगलाचारण किया गया।
जिला प्रशासन द्वारा मेला में सुरक्षा से लेकर जनसुविधाओं का पुख्ता इंतजाम किया गया है।
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए उनके रहने के लिए चार टेंट सिटी व 10 यात्री शेड का निर्माण किया गया है। इन स्थलों पर ठहरने की नि:शुल्क व्यवस्था होगी। साथ ही, जन सुविधाएं भी जबरदस्त होंगी। ठहरने वाले स्थानों पर स्वच्छ शौचालय, पेयजल, मेडिकल कैंप, पंखा, कूलर, रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था होगी। सुरक्षा के लिए इन स्थलों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी भी होंगे। जरूरत के अनुसार यात्री इनकी सहायता 24 घंटे ले सकते है।पूरे मेला क्षेत्र में 734 अस्थायी तो 100 स्थायी शौचालय बनाये गये हैं।
इन शौचालयों की सफाई निरंतर 24 घंटे जारी रहेगी।सस्ती रोटी की 10 दुकानें, पांच स्थानों पर गंगाजल के स्टॉल तो पांच हजार यात्रियों के ठहरने की क्षमता वाली टेंट सिटी व यात्री शेड होगा। इतना ही नहीं, साधु-संतों के लिए तीन विशेष यात्री शेड भी होंगे।शाही स्नान की प्रमुख तिथियां:प्रथम पुरुषोत्तमी एकादशी स्नान : 29 जुलाईदूसरा पुरुषोत्तमी पूर्णिमा शाही स्नान : 1 अगस्ततीसरा पुरुषोत्तमी एकादशी स्नान : 12 अगस्तचौथा पुरुषोत्तमी अमावस्या शाही स्नान : 16 अगस्त को होगा।
बिहार न्युज/प्रमोद कुमार पांडेय
Comments are closed.