भागलपुर, बिहार न्यूज़ लाईव। कहलगांव के बटेश्वर धाम से गंगा स्नान कर जल भरकर अयोध्या के लिए निकले राम भक्ति यीशु कुमार।
भागलपुर पहुंचने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भागलपुर के कार्यकर्ताओं द्वारा स्थानीय भगत सिंह चौक पर उनका भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया।यीशु कुमार ने बताया कि यह प्रेरणा उनको कल अचानक से आया और वह साइकिल खरीदने भागलपुर आए और साइकिल खरीद कर आज उन्होंने अयोध्या मैं श्री राम जन्मभूमि मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा में जाने का मन बनाया और वह अचानक से 700 किलोमीटर की यात्रा तय करने के लिए निकल पड़े।वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग सहसंयोजक कुणाल पांडे ने कहा कि प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि उन्होंने जो साइकिल यात्रा के माध्यम से संकल्प अयोध्या जाने का लिया है
वह भगवान श्री राम पूरा करें ईश्वर से कामना है कि उनकी सभी मनोकामना को पूर्ण करें। 550 वर्षों बाद भगवान का यह वनवास पूरा होना और युवाओं का यह संकल्प देखकर मेरा मन भाव विभोर है ।हैप्पी आनंद, सूर्य प्रताप, प्रांजल बाजपेई, सौरभ शर्मा, हर्ष कुमार, ऋषि महतो, आनंद कुमार, एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।