कुचायकोट बिहार न्यूज़ लाइव दीपक दुबे की रिपोर्ट
कुचायकोट प्रखंड के नेचुआ जलालपुर स्थित रामवृक्ष धाम में पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी 4 फरवरी 2023 को रामवृक्ष महोत्सव धूमधाम से प्रबुद्ध सोसायटी एक्यूप्रेशर काउंसिल के संयुक्त तत्वधान में मनायी जायेगी तथा संत रामवृक्ष जी के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर भाषण संगीत झांकी का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले चयनित महानुभाव प्रखंड विकास पदाधिकारी कुचायकोट अंचलाधिकारी कुचायकोट थाना अध्यक्ष कुचायकोट प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुचायकोट पत्रकार हिंदुस्तान प्रभात खबर दैनिक जागरण आज चौथी वाणी बिहार न्यूज़ लाइव प्रधानाध्यापकगण मठिया हरदो संकुलन मठिया हरदो दयाराम गालीमपुर नेचुआ पाण्डेय टोला नेचुआ खास जबदौली लोहार पट्टी मठिया हरिजन टोला एवं उच्च विद्यालय भिक्षु गण कोचिंग निदेशक चयनित समाजसेवी को रामवृक्ष सम्मान से सम्मानित किया जाएगा
आज एक्यूप्रेशर काउंसिल की विशेष बैठक अध्यक्ष डॉक्टर श्री प्रकाश बरनवाल की अध्यक्षता में हुई तथा रामवृक्ष महा उत्सव तैयारी समिति में पुष्पा रानी डॉ वंदना शर्मा निशा सिंह रामानुज प्रसाद रागिनी मिश्रा को संयोजक बनाया गया डॉक्टर श्री प्रकाश बरनवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि रामवृक्ष धाम नेचुआ जलालपुर में 4 फरवरी 2023 को स्वस्थ चिकित्सक एवं प्रशिक्षण शिविर लगाया जायेगा जिसमें इस बार प्राकृतिक आयुर्वेद एक्यूप्रेशर के पंचकर्म करके दर्द अन्मूलन अभियान शूरू किया जायेगा तथा गोपालगंज सिवान कुशीनगर के सभी प्रखंडों में अनवरवन चलाया जायेगा उक्त जानकारी परिषद प्रवकता डा0 निशा सिंह ने प्रेस को प्रेस विज्ञप्ति मे दी
Comments are closed.