Bihar News Live
News, Politics, Crime, Read latest news from Bihar

राष्ट्रीय जनता दल अल्पसंख्यक समाज के हितों की रक्षा के लिए हर स्तर पर उनके साथ खड़ा है – तेजस्वी प्रसाद यादव

9

- sponsored -

 

- Sponsored -

राष्ट्रीय जनता दल अल्पसंख्यक समाज के हितों की रक्षा के लिए हर स्तर पर उनके साथ खड़ा है – तेजस्वी प्रसाद यादव

बिहार न्यूज़ लाईव मधेपुरा डेस्क: बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दन अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों, जिला प्रधान महासचिवों एवं विशेष आमंत्रित सदस्यों की संयुक्त बैठक राज्य कार्यालय के कर्पूरी सभागार में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्ष्यक्ष डाॅ0 अनवर आलम की अध्यक्षता में हुई जबकि संचालन प्रदेश राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने की।
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा की महात्मा गाँधी, डाॅ0 लोहिया, जे0 पी0, जननायक कर्पूरी ठाकूर के विरासत को आगे बढ़ातें हुए लालू प्रसाद जी ने सम्प्रदायिक शक्तियों के खिलाफ पूरी मजबूती से आगे बढ़ाया और देश में अल्पसंख्यक समाज के हक और अधिकार को दिलाने के लिए आप सभी के सहयोग से सड़क से लेकर सदन तक मजबूती से आगे बढ़ाया।
इन्होने ने कहा की कोई भी व्यक्ति यह समझता है कि अकेले संगठन को मजबूत कर देगा वो गलतफहमी में है। संगठन सभी के सहयोग और समन्वय से आगे बढ़ता है।
तेजस्वी ने आगे कहा की 2014 से लगातार देश में नफरत फैलाया जा रहा है और इसमें अल्पसंख्यक समाज को निशाने पर रखा जा रहा है चाहे मुस्लमान हो, इसाई या सिख उसके प्रति किस तरह से माहौल बनाया जा रहा है यह स्पष्ट रूप से दिख रहा है। राष्ट्रीय जनता दल ने हमेशा चाहे सीएए, एनआरसी, धारा 370, तीन तलाक, यूनीफाॅर्म सिविल कोड का मामला हो या अब वक्फ बोर्ड संशोधन के नाम पर इसे खत्म करने की जो साजिश रची गई थीं उसको किसी भी स्थिती और परिस्थिती में रोकने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद जी और हमने सभी सांसदो को स्पष्ट रूप से कहा कि इस बिल को पास नहीं होने देना है इसके लिए इंडिया गठबंधन के नेताओं से भी बात कीे गई हमें खुशी है कि इस बिल को इंडिया गठबंधन के सांसदो ने जेपीसी में ले जाने के लिए सरकार को मजबूर किया और अब तो विपक्ष मजबूत है इसलिए भाजपा और एनडीए को एजेन्डा की राजनीती को चलने नहीं दिया जाएगा।
इन्होनें आगे कहा कि नितीश जी ने ऐसे मौके पर हमलोगो को मौका दिया जब पूरे देश में भाजपा कमजोर पड़ रही थी इनके इसी सोच के कारण कहीं ना कहीं भाजपा को मजबूती मिल रही है।
तेजस्वी नें आगे कहा की लालू प्रसाद जी हमेशा अल्पसंख्यक समाज को मान सम्मान दिया, सत्ता में हिस्सेदारी दी। साथ हीं अल्पसंख्यक कल्यान मंत्रालय का गठन किया, अल्पसंख्यक आयोग को कानूनी मान्यता प्रदान की, उर्दू को रोजगार से जोड़ा। हमनें विभिन्न विभागों में अल्पसंख्यक समाज को बोर्ड निगम का सदस्य तथा अध्यक्ष बनाया। साथ हीं नफरत के खिलाफ रोजगार और नौकरी देकर हर वर्ग के युवाओं के चेहरे पर मुस्कुराहट लाई और उनके भविष्य को बेहतर किया।
इन्होने कहा कि 2025 में राष्ट्रीय जनता दल और इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगीं। किसी भी स्थिती और परिस्थिती में भाजपा और उनके सहयोग करने वाले को आगे नहीं आने दिया जाएगा। बिहार में हम नौकरी और रोजगार के साथ-साथ पढ़ाई, कमाई, दवाई, सिंचाई, सुनवाई और कारवाई वाली सरकार आप सभी के सहयोग से बनायेंगें। जब लालू सम्प्रदायिक शक्तियों के सामनें नहीं झुका तो उनका बेटा तेजस्वी भी नहींे झुकेगा।
राष्ट्रीय प्रधान महासचिव श्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा की अल्पसंख्यकों की हिफाजत करना और उन्हे कानूनी अधिकार देना सरकार का काम है। बंग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर होंने वाले जुल्म पर कहा की इसको रोकने के लिए सरकार को कठोर कदम उठाना चाहिए।
इन्होने कहा कि देश में ज्वलंत मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए हीं अल्पसंख्यकों के खिलाफ माहौल बनाये जा रहें है इस पर राष्ट्रीय जनता दल हमेशा प्रतिकार किया है और करता रहेगा।
प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानंद सिंह ने कहा कि देश में वैसी शक्तिीया सक्रीय है जो माहौल खराब करके राजनीतीक लाभ लेना चाहती है लेकिन अल्पसंख्यक समाज के लोग पूरी जागरूकता के साथ सभी के साथ मिल कर देश के संवैधानिक व्यवस्था को मजबूत करने में पूरी तरह से एकजुट है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव श्री भोला यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ0 तनवीर हसन, प्रदेश प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू, विधायक अख्तरूल ईस्लाम शाहीन, युसुफ सलाहउद्दीन, विधान पार्षद कारी शोएैब, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, आरजु खान, प्रदेश मुख्यालय प्रभारी मुकंुद सिंह, गुलाम रब्बानी, मो0 आसीफ, मो0 सहनवाज, नैयर आजम, तनजीम अहमद, पवन अग्रवाल, सरदार अमरेन्द्र सिंह, सरदार रंजित सिंह, फिरोज अहमद, महमुद कुरैसी, मों0 मुन्ना अंसारी, मौलाना साद, अब्दुल मन्नान, सलाउद्दीन मंसुरी, मो0 अरस, मो0 आमीर, समीर आलम, देवीड, साबीर हसैन, मो0 लुकमान, मो0 असलम, फिरोज आलम, मों0 मेराज, समीर आलम, मकबुल आलम, मों0 अरसद, कौसर खान, इलीयास अंसारी, इकराम आलम सहित सभी जिला के अध्यक्ष प्रधान महासचिव और प्रदेश पदाधिकारी सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थें।

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- sponsored -

- sponsored -

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More