बिहार न्यूज़ लाइव सिवान डेस्क: प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को भोर में आई आंधी और बारिश से गर्मी से जहां सब्जी की फसलों को कुछ फायदा पहुंचा है, वहीं आम व लीची की फसलों को काफी क्षति पहुंची है । बता दें कि मंगलवार को भोर में प्रखंड क्षेत्र में अचानक मौसम का रुख बदला और तेज हवाएं चलने लगी। कुछ ही देर में तेज हवाओं ने आंधी का रुप ले लिया और इसके साथ साथ बारिश शुरू हो गई।
इस तरह से लगभग एक घंटा तक आंधी के साथ साथ हल्की होती रही। लेकिन एक घंटे सुबह छः बजे से लेकर साढ़े आठ बजे तक हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई, जिससे जहां सब्जी की फसलों को कुछ फायदा हुआ, लेकिन आम एवं लीची की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। इससे किसानों को भारी क्षति पहुंची है। गौरतलब है कि विगत वर्ष औसतन बारिश बहुत कम हुई, जिससे गेहूं की बुआई के समय खेतों में पर्याप्त नमी नहीं थी। ऐसे में किसानों द्वारा खाली खेतों की सिंचाई करने के बाद खेतों में गेहूं की बुआई की गई।
गेहूं की बुआई के बाद से लेकर फ़सल पकने के पूर्व तक भी, एक बार भी बारिश नहीं हुई। लेकिन जब गेहूं की आधी फसलों में फूल लगे तथा आधी फसलें पक गईं, तो फिर से बारिश ने इन फसलों पर कहर बरपाया । मौसम की बेरुखी का नतीजा हुआ कि गेहूं की पैदावार विगत वर्ष की अपेक्षा लगभग पचास प्रतिशत से भी कम हुई। अब आम व लीची की फसलों को भी नुकसान पहुंच रही है। ऐसे में किसान कुदरत की मार व नुकसान झेलने को विवश है।
Comments are closed.