द पूर्णिया सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष पद चुनाव को लेकर प्रत्याशी रामचंद्र प्रसाद सिंह कर रहे हैं संपर्क अभियान, मिल रहा है जबरदस्त रिस्पांस
बिहार न्यूज़ लाइव अररिया डेस्क: वरीय संवाददाता (अंकित सिंह) अररिया। द पूर्णिया सेंट्रल बैंक बोर्ड का चुनाव आगामी 12 अप्रैल को होगा। इसके लिए चुनावी अखाड़े में कूदे प्रत्याशी का मतदाताओं के बीच जहां जनसंपर्क अभियान जोरों पर है। इधर द पूर्णिया सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष पद के काबिल प्रत्याशी रामचंद्र प्रसाद सिंह ने अररिया,पूर्णियां जिले के विभिन्न जगहों का दौरा किया।
जन संपर्क अभियान के तहत भवानीपुर प्रखंड जिला पूर्णिया में सभी पैक्स अध्यक्ष के साथ उनकी बैठक हुई जिसमें सभी पैक्स अध्यक्ष ने एक स्वर से श्री रामचंद्र प्रसाद सिंह जी के समर्थन में अपनी सहमति दी। देर शाम अररिया जिला के अंतर्गत नरपतगंज प्रखंड के मानिकपुर गांव में डॉक्टर अशोक प्रसाद यादव के निवास स्थान में किसनगंज,पूर्णिया एवं अररिया जिले के पैक्स अध्यक्ष एवं व्यापार मंडल के अध्यक्ष डॉ. अशोक बाबू के फर्म हाउस में आयोजित इफ्तार पार्टी में शिरकत किए थे।
अध्यक्ष प्रत्याशी रामचंद्र बाबू ने सबों से मिलकर अपना मत देने की अपील किया। उपस्थित मतदाताओें ने सर्वसम्मति से द सेन्ट्रल कापरेटिव बैंक पूर्णिया के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार श्री रामचन्द्र प्रसाद सिंह को तन मन धन से सहयोग करने कि बात कही और सबों ने विजय कि कामना किया। इस मौके पर उपस्थित मतदाताओें ने कहा कि अहां निश्चिंत रहू रामचंद्र बाबू! वोट तै अहीं क देब। बता दें कि निदेशक समेत अन्य पदों पर विभिन्न कोटि से 21 प्रत्याशी मैदान में हैं।
द पूर्णिया डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक बोर्ड के एकमात्र अध्यक्ष पद के लिए तीन दावेदार अपने भाग्य का जोर आजमाइश कर रहे हैं। अध्यक्ष के एकमात्र पद लिए तीन उम्मीदवार क्रमश: अली रजा,हीरा सिंह और रामचंद्र प्रसाद सिंह (यादव) मैदान में हैं। उधर उपाध्यक्ष पद के लिए 2 प्रत्याशी मजहरूल हक एवं वीरेंद्र प्रसाद यादव अखाड़े में हैं।
निदेशक समेत अन्य पदों पर विभिन्न कोटि से 21 प्रत्याशी मैदान में बच गए हैं। विभिन्न प्रत्याशियों ने अपने-अपने पक्ष में प्रचार अभियान तेज कर दिया है। मतदान 12 अप्रैल को है।
Comments are closed.