बिहार न्यूज़ लाइव/ सिवान डेस्क: महाराजगंज/सीवान अनुमंडल मुख्यालय के उमाशंकर प्रसाद हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज के हेडमास्टर डॉ मोहम्मद कलीम मियां को मंगलवार को रिटायर होने पर उन्हें एक सादे समारोह में सम्मानित कर विदाई दी गई। शिक्षकों ने उन्हें अंगवस्त्र तथा पुष्पगुच्छ प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया।
उन्होंने उनके शैक्षणिक व प्रशासनिक कार्यशैली की चर्चा करते हुए उनकी प्रशंसा की। इस अवसर बोलते हुए विद्यालय के दाता सदस्य ई०प्रमोद रंजन ने कहा कि कलीम साहब ने हमेशा ही विद्यालय के अंदर शैक्षणिक वातावरण को मजबूत बनाने में अपना योगदान दिया। वरीय शिक्षक अमरेन्द्र सिंह ने मो कलीम मिया को एक अनुभवी शिक्षक एव प्रधानाध्यापक बताया। इस मौके पर मो कलीम मिया ने कहा कि समाज को सही मार्ग पर ले जाने की जिम्मेवारी शिक्षकों की होती है।
उन्होंने कहा कि वे स्कूल व यहां के लोगों व शिक्षकों से मिले प्यार एवं स्नेह हमेशा याद रखेंगे। मौके पर दिलीप कुमार सिंह, शिक्षक संतोष कुमार, रश्मि सिंह,मधु दुवेदी,अरविन्द कुमार शर्मा,संतोष कुमार,अलका रंजन,दीनानाथ पाण्डेय,संजीत दुवेदी,नागेंद्र कुमार,मयंकेश्वर पाण्डेय,हरेंद्र कुमार एव ललन यादव सहित अन्य शिक्षक आदि उपस्थित रहे।
Comments are closed.