🔴 सराहनीय कार्य के लिए आशा एवं एएनएम को मिला सम्मान।
🔴 जिलाधिकारी के लगातार बेहतर दिशा-निर्देश का परिणाम है कि स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों मे हो रही बढोतरी।
डेस्क बिहार न्यूज लाइव / सहरसा ।
जिलाधिकारी आनंद शर्मा की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन जवाहर विकास भवन के सभागार में किया गया। जिसमें सिविल सर्जन डा. किशोर कुमार मधुप, एसीएमओ डा. रविन्द्र मोहन, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. कुमार विवेकानंद, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डा. रविन्द्र कुमार, सदर अस्पताल अधीक्षक डा. एस. के. विश्वास, जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक विनय रंजन, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक राहुल किशोर, जिला मूल्यांकन एवं अनुश्रवण पदाधिकारी दीपक कुमार दिवाकर, अस्पताल प्रबंधक सिम्पी कुमारी, सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड सामुदायिक उत्प्ररेक, सहयोगी संस्था यूनिसेफ के एसएमसी बंटेश नारायण मेहता, सैयद मजहरूल हसन, केयर इंडिया के डीटीएल रोहित रैना, यूएनडीपी के मो. मुमताज खालिद,डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि सूरज कुमार सहित अन्य चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
🔴 जिले के औसत को आधार मान की गई समीक्षा-
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक के दौरान जिला कार्यक्रम प्रबंधक विनय रंजन द्वारा जिले की उपलब्धि संबंधी आंकड़ों का विन्दुवार प्रस्तुतिकरण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा समीक्षात्मक बैठक के दौरान जिले में गर्भवती माताओं को प्रसव पूर्व जांच की गहन समीक्षा की गयी। इस दौरान जिले के औसत से कम आच्छादन वाले प्रखंडों को जिलाधिकारी द्वारा बढ़ाने के उपायों पर जोर देने एवं अच्छा प्रदर्शन कर रहे प्रखंडों का उत्साहवर्धन किया गया। जिले में कुल प्रसव पूर्व जांच हेतु गर्भवती माताओं का कुल एएनसी दिसम्बर माह 7066 किया गया, जिसमे 1st एएनसी 4579 तथा 2nd एएनसी 5904 माताओं की प्रसव पूर्व जाँच की गयी थी। जो कि इस साल जनवरी मै कुल प्रसव पूर्व जांच हेतु गर्भवती माताओं का कुल 8118 जिसमे 1st एएनसी 5877 तथा 2nd एएनसी 6363 रहा है जो कि संतोषजनक रहा तथा इस बढते आंकड़े को पाना सरल नही था लेकिन जिलाधिकारी के लगातार बेहतर दिशा-निर्देश का परिणाम है। इसी प्रकार जिलाधिकारी द्वारा चतुर्थ प्रसव पूर्व जांच, संस्थागत प्रसव, चतुर्थ प्रसव पूर्व जांच के आधार पर संस्थागत प्रसव संबंधी अन्य आंकड़ों का विश्लेषण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गये। जिलाधिकारी द्वारा जिले में पूर्ण टीकाकरण आच्छादन पर गहन समीक्षा के दौरान जिले में पूर्ण टीकाकरण की स्थिति में भी अपेक्षित सुधार दिखे हैं। जिले मे पूर्ण टीकाकरण का औसत 95 प्रतिशत रहा तथा जिला पदाधिकारी ने इसे 100 प्रतिशत करने का निर्देश दिए तथा जिला पदाधिकारी द्वारा बच्चों को सभी टीके समय पर लगाने के लिए उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गये।उन्होंने कहा जिस तरह अपने बच्चों को सभी टीका समय पर लगवाते हैं, उसी तरह सभी दूसरे बच्चों को भी टीका लगाया जाय। किसी भी परिस्थिति में एक भी बच्चा न छूटे इसका विशेष ध्यान रखना जरूरी है। एएनएम द्वारा शतप्रतिशत ड्यू लिस्ट के आधार पर सभी बच्चों को टीका लगाया जाय। ताकि जिले के सभी बच्चे ससमय प्रतिरक्षित हो पायें। जिलाधिकारी द्वारा सी-सेक्शन प्रसव की भी समीक्षा की गई। इस दौरान जिले में सी-सेक्शन डिलेवरी में से 23 सी-सेक्शन डिलेवरी सदर अस्पताल में किया गया जो कि संतोषजनक नही पाया गया तथा इसे बढ़ाने का दिशा-निर्देश दिया गया जिलाधिकारी द्वारा समीक्षात्मक बैठक के दौरान प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, लक्ष्य, कायाकल्प, परिवार नियोजन, एनसीडी स्क्रीनिंग, टीबी उन्मूलन, औषधी पोर्टल, कालाजार, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, आयुष्मान भारत सहित अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों एवं आधारभूत संरचना आदि की भी समीक्षा की गयी।
🔴 सराहनीय कार्य कर रहीं आशा एवं एएनएम को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित-
जिलाधिकारी आनंद शर्मा द्वारा समीक्षात्मक बैठक के अंत में जिले में सराहनीय कार्य कर रहीं आशा एवं एएनएम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। 45 सूचकांकों को आधार मानते हुए एएनएम एवं 41 सूचकांकों को आधार मानते हुए आशा कार्यकर्त्ताओं को प्रशस्ति पत्र देकर जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।