*रितेश घोष बने भाजपा आईटी सेल के जिला संयोजक सह सयोजक विनीत भगत वही आदित्य पांडेय क़ो भाजपा सोशल मीडिया के जिला संयोजक सह सयोजक सौरव चंद्रा।*
भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव। भाजपा जिला संगठन के अध्यक्ष के निर्देशानुसार आईटी सेल के दो भाग आईटी विभाग एवं सोशल मीडिया विभाग नव सृजित किए गए हैं इसकी जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी ने प्रेश विज्ञाप्ति जारी कर दी।
जिला अध्यक्ष संतोष साह ने कहा कि आईटी सोशल मीडिया सेल को प्रदेश सरकार के झूठ का पर्दाफाश करते हुए केन्द्र सरकार की नीतियों, कार्यक्रमों व योजनाओं से जनता को अवगत कराना होगा। सोशल मीडिया चुनावी कैंपेनिंग का मुख्य अंग है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने की बात कही गयी है।
इस अवसर पर भाजपा नव मनोनीत पदाधिकारियों क़ो विधान परिषद सदस्य सैयद शाहनवाज़ हुसैन,डॉ एनके यादव, पवन यादव,ललन पासवान,जिला प्रभारी रामानंद चौधरी,ज़िप अध्यक्ष टुनटुन साह,निरंजन साह,बंटी यादव, अभय वर्मन,उपाध्यक्ष दिलीप निराला, राजकिशोर गुप्ता,डॉ रौशन सिंह,विपुल सिंह,उमाशंकर,अर्जित चौबे,योगेश पांडेय,सोनू घोष,विजय कुशवाहा,राजेश टंडन,अनामिका ठाकुर,प्रेम यादव,चंदन ठाकुर,प्रतिक आनंद,शशि मोदी,पंकज सिंह,विक्रम यादव, विनोद सिन्हा,कुमार श्रवण,प्रदीप जैन,देवब्रत घोष,विष्णु शर्मा,अश्वनी जोशी मौन्टी,अलका चौधरी,पंकज गुप्ता,निरंजन चंद्रवंशी, धर्मेंद्र बब्लु,सुबोध सिंह,चंदन पांडेय, अमरदीप,श्वेता सिंह,सुनीता गोस्वामी, सुनिधि मिश्रा,मनीष मिश्रा, सूरज शर्मा, हेमंत शर्मा, संदीप शर्मा सहित भाजपा पदाधिकारियों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देकर संगठन द्वारा दी गई जिम्मेदारी को निष्ठापूर्वक निभाकर सोशल मीडिया के माध्यम से संगठन को मजबूती प्रदान करना व पार्टी को आगे ले जाने में अहम भूमिका निभाने की कामना की गई।
Comments are closed.