बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: छपरा ।
मशरक के बाबा बासुदेव मेमोरियल बीएड कॉलेज के सभागार में अंबेडकर परिचर्चा का आयोजन बुधवार को हुआ। प्रदेश राजद नेतृत्व द्वारा निर्धारित प्रखंड स्तरीय परिचर्चा में राजद नेता, कार्यकर्ता , पंचायत प्रतिनिधि एवम अंबेडकर सेवा संघ के सैकड़ों लोग शामिल हुए।
अपने संबोधन में बनियापुर केदारनाथ सिंह ने कहा कि आज देश को खोखला करने में लगे सतालोलुप स्वार्थी तत्व देश को एक सूत्र में बांधने वाले बाबा साहेब अंबेडकर के उस संविधान में छेड़छाड़ कर आमलोगों के बीच कटुता फैला रहे है। ऐसे मंसूबा रखने वाले लोगो को जनता कभी माफ नहीं करेगी । राजद एवम महागठबंधन के लोग शिक्षित समाज की परिकल्पना के साथ समानता का अधिकार दिलाने वाले संविधान की रक्षा हर वर्ग , जाति , धर्म के लोगो के साथ मिलकर करेंगे।
परिचर्चा में वक्ताओं ने हुंकार भरा कि देश धर्मग्रंथों से नही संविधान से चलेगा। समाज के शोषित , वंचित समाज को शिक्षित बनकर बाबा साहेब के सपने को साकार करने में पार्टी का एक एक कार्यकर्ता अंबेडकर सेवा संघ के लोगो के साथ मिलकर काम कर रही है। आवश्यकता है सभी के एकजुट होने की ताकि बाबा साहेब के सपने को धूमिल करने वालो को सबक मिल सके। परिचर्चा समारोह की अध्यक्षता प्रखंड राजद अध्यक्ष पूर्व मुखिया विक्रमा सिंह ने किया।
अंबेडकर संग्रहित भारतीय संविधान पर परिचर्चा में अधिवक्ता ऋतुराज सिंह , शिक्षक नेता रामजीवन सिंह जीवन , प्राचार्य रामबाबू सिंह, जिला राजद प्रवक्ता हरेलाल यादव , सैनिक प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव गुड्डू कुशवाहा, जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष मनान जी, पूर्व मुखिया छोटे प्रसाद सिंह , प्रखंड प्रमुख रविप्रकाश सिंह मंटू , मुखिया बच्चा लाल साह, पूर्व प्रमुख जितेंद्र राय , साहेब हुसैन टुनटुन , अवधेश राम , शिक्षक अभय कुमार सिंह , राजेंद्र सिंह कुशवाहा, मोहन माझी ,अंबिका राम ,अमरदीप माझी, राकेश माझी, रितेश राम, दिलीप राम, दीनानाथ साह गोंड, अरुण दास , चुनमुन बाबा सहित अन्य ने संबोधित किया। परिचर्चा में शामिल सभी लोगो को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
Comments are closed.