समस्तीपुर:खानपुर थाना क्षेत्र के रामनगर के समीप हत्या के विरोध में समस्तीपुर बहेरी मुख्य पथ को जाम करने के आरोप में निर्दोष लोगों पर एफ आई आर को लेकर रालोजपा के सांसद प्रिंसराज ने जाँच के लिये 5 सदस्यीय टीम का किया गठित
अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेवड़ा में बीते दिनों हत्या के विरोध में किए गए सड़क जाम करने को लेकर ग्रामीणों के ऊपर स्थानीय प्रखंड प्रशासन के द्वारा थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी।जिसकी जानकारी मिलने के उपरांत समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र के रालोजपा के सांसद प्रिंस राज के द्वारा मामले की जांच को लेकर 5 सदस्यीय कमेटी भेजकर जांच कराई गई।जांच कमेटी में रालोजपा किसान के प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर राय,दलित सेना महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष रीता पासवान,अनुसूचित जाति-जनजाति जिलाध्यक्ष राजा पासवान,जिला उपाध्यक्ष जीवछ पासवान,खानपुर प्रखंड अध्यक्ष अरविंद पासवान,दलित सेना प्रखंड अध्यक्ष मनोज पासवान,रेवड़ा पंचायत अध्यक्ष रामसेवक पासवान शामिल थे।जांच कमेटी के सदस्यों के द्वारा खानपुर बीडीओ एवं थाना अध्यक्ष से मिलकर निर्दोषों के ऊपर दर्ज किए गए एफआईआर को वापस लेने की मांग की गई।
जिसके बाद दोनों पदाधिकारियों ने मामले की जांच उपरांत निर्दोषों को बड़ी किए जाने की बात कही।वहीं, पदाधिकारियों ने ग्रामीणों से भी कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की समस्या होने पर वे लोग उनसे आकर मिल सकते हैं।सड़क जाम करने से लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है।और यह कहीं से भी न्याय संगत नहीं है। इसलिए भविष्य में आगे सड़क जाम करने से बचें।बता दें कि समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत खानपुर प्रखंड के रेवड़ा वार्ड संख्या 6 निवासी लालो सदा के पुत्र महेश सदा की हत्या उनके ससुराल चैता गाँव में कर दी गई थी।
इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने रामनगर के समीप समस्तीपुर बहेरी मुख्य सड़क को जाम कर दिया था।जिसको लेकर खानपुर बीडीओ और थानाध्यक्ष के द्वारा रेबरा पंचायत के वार्ड 6 के ग्रामीणों के ऊपर एफआईआर दर्ज करवाई गई थी। जिसके बाद ग्रामीणों ने अपने स्थानीय सांसद प्रिंस राज को एक लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी।वही 5 सदस्यीय गठित टीम ने जाम स्थल रामनगर पहुच कर जाँच किया।तथा जाँच के बाद टीम ने खानपुर थानाध्यक्ष से मिले।
Comments are closed.