Bihar News Live
News, Politics, Crime, Read latest news from Bihar

भागलपुर: सुब्रतो मुखर्जी अंडर 14 बालक फुटबॉल प्रतियोगिता के तीसरे दिन रोहतास एवं पूर्णिया ने की जीत हासिल….

168

- sponsored -

 

 

भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव। सोमवार को
भागलपुर में कला संस्कृति एवं युवा
विभाग बिहार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के तत्वावधान में चल रहे सुब्रतो मुखर्जी अंडर-14 बालक फुटबॉल प्रतियोगिता के तीसरे दिन के प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार है। पहला मैच लखीसराय बनाम रोहतास के बीच खेला गया जिसमें रोहतास की टीम 5-0 से जीत दर्ज करते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

 

- Sponsored -

दूसरा मैच पूर्णियां बनाम कटिहार के बीच खेला गया जिसमें पूर्णिया की टीम ने कटिहार को 1-0 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई ।तीसरा मैच सिवान बनाम रोहतास के बीच खेला गया जिसमें रोहतास की टीम ने सिवान को 5-0 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में धमाकेदार प्रवेश किया वहीं अररिया के टीम नही आने के कारण सहरसा सहरसा को, बांका की टीम नहीं आने के कारण दरभंगा को , पूर्वी चंपारण के नहीं आने के कारण गया को वाक ओवर दिया गया। कल सहरसा बनाम दरभंगा के बीच पहला मैच पूर्वाहन 8:30 में होंगे साथ ही साथ क्वार्टर फाइनल के चारों मैच खेले जाएंगे।

 

जिसमेंबीपहला क्वार्टर फाइनल मैच भागलपुर बनाम जहानाबाद के बीच पूर्वाहन 9:30 खेले जाएंगे दूसरा मैच पूर्णिया बनाम पश्चिम चंपारण के बीच 10:30 में खेले जाएंगे तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच गया बनाम नालंदा के बीच अपराहन 3:00 बजे खेला जाएगा वही चौथा क्वार्टर फाइनल दरभंगा बनाम सहरसा के विजेता एवं रोहतास के बीच 4:00 बजे खेला जाएगा। जानकारी जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार ने दी।

 

 

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- sponsored -

- sponsored -

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More