खेल और पढ़ाई एक-दूसरे के पूरक : विधानसभा अध्यक्ष
बिहार न्यूज़ लाइव /सिवान डेस्क: नौतन। प्रखंड क्षेत्र के शाहपुर में चल रहे इनविटेशन फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में रोहतास की टीम ने 2-0 से मऊ की टीम को हराकर कब्जा जमा लिया। मैच का उद्घाटन बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी मुखिया व प्रतिनिधि रमेश कुशवाहा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
बता दें कि गंगाबक्स कनोडिया उच्च विद्यालय शाहपुर के मैदान में 19 मार्च दिन रविवार से इनविटेशन कब आरंभ हुआ, जिसके फाइनल में रोहतास एवं मऊ की टीमें पहुंची थी। दोनों टीमों का मुकाबला बहुत ही रोमांचक रहा है जिसमें पहले इनिंग तक दोनों टीमें एक दूसरे पर हावी रहे लेकिन दूसरी पाली में रोहतास की टीम ने पहला गोल कर मऊ की टीम पर दबाव बना दिया।
यह दबाव दूसरा गोल हो जाने पर और भी बढ़ गया, जो अंत तक बना रहा। इस तरह से रोहतास की टीम ने मऊ को दो-शुन्य से हराकर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। मैन ऑफ द मैच रोहतास की टीम के दस नंबर के खिलाड़ी आरिफ को दिया गया, जिसने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पहला गोल किया।
वहीं मैन ऑफ द सिरीज़ मऊ की टीम को सूरज को दिया गया, जिसने पूरी सीरीज में नौ गोल मारे। मैच के उद्घाटन में पहुंचे बिहार विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि अच्छा खिलाड़ी ही पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करता है तथा अच्छा विद्यार्थी ही अच्छा खेलता है। इस तरह से पढ़ाई और खेल एक-दूसरे के पूरक हैं। एक निजी विद्यालय के निदेशक ने कमिटी के सभी सदस्यों एवं कमेन्ट्री कर रहे गोविंद मिश्र ‘सुमन’ सहित तीनों कंमेंट्रेटरों अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
वहीं सहारा इंडिया के अभिकर्ता रामाकांत यादव ने सभी खिलाड़ियों को बैग देकर सम्मानित किया। वहीं मुरारपट्टी मुखिया हवलदार अंसारी ने दस हज़ार रुपए कमिटी को सहयोग राशि के तौर पर दिया। मौके पर कन्हैया चौधरी, श्रीकांत यादव, बृजेश कुशवाहा, स्वामीनाथ भगत, राजाराम तिवारी, हरेंद्र यादव, योगेन्द्र यादव सहित हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद थे।
Comments are closed.