बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: छपरा । छपरा जंक्शन पर जीआरपी और आरपीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मोबाइल चोर को रंगे हाथ गिरफतार किया।गिरफतार चोर भगवान बाजार थाना क्षेत्र के श्यामचक मोहल्ला निवासी दीपक कुमार उर्फ हड्डी बताया जाता है।
उक्त जानकारी आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरपीएफ इंचार्ज मुकेश कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि उक्त चोर स्टेशन पर यात्रियों के द्वारा लगा चार्ज किए जा रहे हैं मोबाइल को मौका मिलते ही झपट्टा मारकर फरार होने की कोशिश कर रहा था इसी दौरान मुसाफिर ने छोड़ दिया यह सब सुनकर स्टेशन पर गस्त कर रहे पुलिसकर्मियों ने चोर को रंगे हाथ पकड़ा।
गिरफ्तार चोट से पूछताछ में 13 मोबाइल बरामद किया गया।
प्रेस वार्ता में जीआरपी प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया की हम अपराध की घटनाओं को रोकने को प्रतिबद्ध हैं।
Comments are closed.