बिहार न्यूज़ लाइव / जयपुर/(हरिप्रसाद शर्मा)राजस्थान सीईओ प्रवीण गुप्ता ने स्पष्टीकरण देते हुए बताया कि 14 जनवरी को राजस्थान विधानसभा के कार्यकाल की अवधि की अंतिम तिथि है। जबकि अफवाह फैलाई जा रही है कि 14 जनवरी 2024 को राजस्थान में विधानसभा चुनाव होंगे, जो बिल्कुल गलत है। किसी को भी अफ़वाह पर ध्यान नहीं देना चाहिए ।
राजस्थान में सोशल मीडिया पर विधानसभा चुनाव होने की तारीख के साथ अफवाह फैल रही है। इसे लेकर राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बयान जारी कर कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के आदेश को गलत ढंग से परिभाषित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसी अफवाह फैलाई जा रही है कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव 14 जनवरी 2024 को होंगे, जो कि सही नहीं है।
राजस्थान सीईओ प्रवीण गुप्ता ने स्पष्टीकरण देते हुए बताया कि 14 जनवरी को राजस्थान विधानसभा के कार्यकाल की अवधि की अंतिम तिथि है। जबकि अफवाह फैलाई जा रही है कि 14 जनवरी 2024 को राजस्थान में विधानसभा चुनाव होंगे, जो बिल्कुल गलत है। केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने जो निर्देश जारी किए हैं, उनमें लंबे समय से एक ही सीट पर रहने वाले और अपने गृह क्षेत्र में लगे हुए अफसरों को हटाने का आदेश जारी किया गया है। जिसको ही सोशल मीडिया पर ग़लत ढंग से पेश किया है ।
Comments are closed.