बिहार न्यूज़ लाइव / सिवान डेस्क: जीरादेई: देशरत्न डॉ० राजेंद्र बाबू के जन्मस्थली जीरादेई में शुक्रवार के दिन साधना फाउंडेशन चेरिटेवल ट्रस्ट के द्वारा जागरूकता कैम्प लगाया गया.
जहा सर्वप्रथम उपस्थित गरिमामई मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया वही आगंतुक अतिथियों का जिला अध्यक्ष संदीप यति ने अंग वस्त्र तथा बुके देकर स्वागत किया. तत्पश्चात कार्यक्रम का आगाज हुआ जहां गरीब व असहाय 200 से अधिक बच्चों के बीच सामग्रियों का वितरण किया गया. संस्थान के जिला अध्यक्ष संदीप यति ने बताया कि साधना फाउंडेशन चेरिटेवल ट्रस्ट सामाजिक संगठन है यह समाज के गरीब असहाय जरूरतमंद लोगों का मदद करता है
इस संस्थान का मुख्य उद्देश्य गरीब असहाय शोषित वंचित बच्चों को में शिक्षा के प्रति अलख जगा कर उन्हें हर संभव संसाधनों का उपलब्ध कराना है.जिससे वे लोग भी शिक्षित होकर राष्ट्र सेवा में अपना योगदान कर सकें.उन्होंने कहा कि इसके साथ ही यह संगठन वृद्ध लोगों को भी शरण देकर उन का भरण पोषण करता है. इसी उद्देश्य को सार्थक बनाने के लिए आज संस्था ने संकल्प लेकर बच्चों को जीवन सवारने का निर्णय लिया उन्होंने बताया कि इस कैंप में जिले के 1 दर्जन से अधिक सम्मानित व प्रतिष्ठित व्यक्ति शामिल है. वही बुद्धिजीवी व समाजसेवी कृष्ण कुमार सिंह ने कार्य को लेकर सराहना करते हुए कहा कि जिस प्रकार संगठन अपने उद्देश्य के साथ कार्य कर रही है अगर वह निरंतर इस प्रकार कार्य करें तो अवश्य ही शिक्षा के प्रति क्रांति लाएगी.
जिससे हर बच्चे शिक्षित हो सकेंगे और वह अपने राष्ट्र निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे. ललितेश्वर राय ने कहा कि इस प्रकार के कार्य से सबसे अधिक राहत गरीब असहाय व जरूरतमंदों को मिलने वाला है उन्हें शिक्षा दीक्षा के साथ पढ़ने लिखने और खाने-पीने की भी व्यवस्था यह संस्थान कर रहा है जो काबिले तारीफ है. वही इस मौके स्थानीय मुखिया अक्षय लाल शाह ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मेरे पंचायत क्षेत्र में इस प्रकार का कार्य हो रहा है जिससे कलयुग का उत्थान होगा उन्होंने कहा कि मुझे जानकारी लगा कि जल संस्थान पहले भी इस प्रकार का कार्यक्रम जीरादेई में कर चुका है यह उसका दूसरा कार्यक्रम था यह बच्चों में एक नई क्रांति लाएगी और अलख जगाएगी.
वही इस मौके पर संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सलाहकार खुशी सिंह, संस्था के जिला अध्यक्ष संदीप यति, जिला सचिव अनीता कुमारी, वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण कुमार सिंह, राष्ट्रीय श्रीजन अभियान के राष्ट्रीय महा सचिव ललितेश्वर कुमार राय, जिला अध्यक्ष व्यवसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ जदयू सह सांसद प्रतिनिधि लाल बाबू प्रसाद, जीरादेई मुखिया अक्षयलाल साह,अभिषेक सिंह उर्फ गुड्डू बाबू, हरी ओम अधिवक्ता के अलावे अन्य लोग शामिल रहे.
Comments are closed.