अजमेर: पुष्कर के विकास के नाम व शून्य- भाजपा विधायक रावत के दावे खोखले साबित- रवि बाबा

Rakesh Gupta

 

*पुष्कर के विकास के नाम व शून्य- भाजपा विधायक रावत के दावे खोखले साबित- रवि बाबा*
* पुष्कर न पार्क, न पार्किंग, न खेल के लिए सुविधा
* पुष्कर नगर का सीवरेज ड्रेनेज सिस्टम बिलकुल ख़राब
*
बिहार न्यूज़ लाइव / पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा)
धर्म की आस्था के साथ यह कैसी खिलवाड़ हो रहा है, जिसके लिए लाखों करोड़ों रूपये खर्च करने की बात कही जाती रही हैं । इसी बात को लेकर नगरपालिका पार्षद रविकान्त पाराशर उर्फ़ रवि बाबा ने पुष्कर के विधायक सुरेश सिंह रावत पर आरोप लगाया है कि नौ वर्षों में विधायक रावत के दावे विकास के नाम पर खोखले साबित हुए हैं । लेकिन आज भी तीर्थ नगरी पुष्कर विकास को तरस रहा है ।
विधायक रावत के 9 वर्षों में हजारों करोड रुपए के विकास कार्यों का दावा कर रहे है । लेकिन पुष्कर की समस्या जस की तस बनी हुई है । सीवरेज आज भी जगह जगह चौक हो रही है। नगर की सड़कें सभी गली- मोहल्ले की भी टूटी पड़ी है ।

 

जबकि नगर पालिका में भाजपा का बोर्ड क़ाबिज़ हैं । बताया गया कि विधायक रावत ने तो तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पुष्कर आगमन पर ब्रह्मा मंदिर पर पुष्कर के विकास कार्यो के बारे में राजे को विकास की बात करने पर रावत ने यह कह दिया कि सभी कार्य हो चुके हैं । जबकि धरातल पर कुछ ओर ही है । आज पुष्कर आने वाला हर श्रद्धालु परेशान हैं ,आम राहगीर, जनता परेशान है । श्रद्धा की आस्था पवित्र पुष्कर सरोवर परिक्रमा मार्ग भी टूटा पड़ा है । नेता भी हर बार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं । लेकिन प्रशासन का पुष्कर के विकास पर कोई ध्यान नहीं जाता है । लोगों का क़यास रहा कि गत दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धार्मिक पुष्कर यात्रा पर थे। लेकिन अफ़सोस इसमें भी विधायक सुरेश सिंह रावत कोई भी घोषणा करवाने में सफल नहीं रहे हैं । यह भी सुनने में आया कि प्रधानमंत्री मोदी के पुष्कर आगमन पर किसी प्रकार का कोई ज्ञापन व माँग पत्र नहीं सौंपने दिया गया ।लोगों को प्रधानमंत्री मोदी से बहुत कुछ आशा थी । बल्कि निराशा हुई । तीर्थ पुरोहित यहाँ की जनता को मोदी से पुष्कर कोरिडोर बनाए जाने की घोषणा की उम्मीद थी ।

 

पुष्कर के पुरोहित में भी इस बात का रोष रहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पवित्र पुष्कर सरोवर की पूजा अर्चना नहीं की । जबकि ब्रह्मा मंदिर के पुजारी लक्ष्मीनिवास वशिष्ठ ने प्रधानमंत्री मोदी को आगमन से पूर्व पत्र लिखकर स्पष्ट लिखा कि पहले पुष्कर सरोवर की पूजा अर्चना तत्पश्चात् ब्रह्मा मंदिर दर्शन होता है । पार्षद रवि बाबा को शायद इस बात से ज़्यादा उम्मीद थी ।
पार्षद रवि बाबा ने कहा कि विधायक रावत ने सिर्फ थोथी घोषणाओ और झूठे आश्वासन के सिवा उन्होंने आज तक पुष्करवासियो को कुछ नहीं दिया।

 

कड़ी से कड़ी जोड़ने के बावजूद भी भाजपा भी पुष्कर का विकास कार्य नहीं करवा पाई , अनदेखी की है । परन्तु विधायक रावत हजारों करोड़ों रुपए का विकास कार्य को दावे कर रहे है।पार्षद रवि ने पुष्कर के वर्तमान हालात पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए अपनी पीड़ा इस बात से ज़ाहिर की । रवि बाबा ने कहा कि सरकारे आती है घोषणाएं करके चले जाती है लेकिन धरातल पर कुछ भी नहीं हो रहा है ,जबकि पुष्कर के अंदर विभिन्न मुद्दों से करोड़ों रुपए विकास के कार्य आ रहे हैं यह कहां जा रहे हैं ,कहां लग रहे हैं ,किसी को कोई अता पता नहीं है लेकिन हर बार बड़ी-बड़ी घोषणाएं होती जा रही है ।पुष्कर का विकास कार्य कुछ भी नहीं है, आज भी धार्मिक नगरी पुष्कर में विकास के नाम कार्य नहीं हो रहा है। सरोवर की सबसे पुरानी समस्या सिवरेज की है । आज बिल्कुल नकारा साबित हो चुकी है । लोगों के लिए सरदर्द बनी हुई है,श्रद्धालु ,नगरवासी परेशान हैं । सीवरेज के जगह जगह चौंक हो जाने से पानी सड़कों पर आ रहा है । गन्दगी के कारण पानी दुर्गन्ध मार रहा है ।

 

कई सरकारें आई और थोथी घोषणा करती रही है । इस वर्ष पुष्कर सरोवर में जाने वाले गंदे पानी की रोकथाम हो जाएगी और राज्य सरकार ने बजट पास कर दिया है लेकिन बजट घोषणा होने के बावजूद भी आखिरकार यह रुपया जा कहाँ रहा है और काम हो क्यों नहीं हो पा रहा है ।पुष्कर सरोवर में जाने वाले गंदे पानी की रोकथाम का कार्य इस वर्ष हो। राज्य की कांग्रेस सरकार ने बजट तो पास कर दिया है,लेकिन बजट पास हुए 6 माह बीत जाने के बावजूद भी अभी तक धरातल पर कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है ।

 

जबकि मानसून शीघ्र आने वाला है ,क्या इस बार भी सिर्फ पुष्कर वासियो को थोथी घोषणा ओर झूठे आश्वासन राज्य सरकार द्वारा भी दिया जा रहा है ।सरोवर में बरसाती पानी के साथ जाने वाले गंदे पानी की रोकथाम के लिए पूर्व में भी इसी गहलोत सरकार ने डीपीआर बनवाई थी । इस वर्ष फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने बजट में डीपीआर बनाने की घोषणा तो कर दी ,लेकिन अभी तक कोई कार्य शुरू नही हुआ और स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज योजना को पहले की स्थिति में लाकर छोड़ दिया।

 

यही स्थिति सड़को की हो रखी है ।कस्बे की सड़के गड्ढों में तब्दील हो चुकी है ,आए दिन हादसे हो रहे ,सफाई व्यवस्था चौपट हो रखी है।लेकिन इस और कोई ध्यान नही दे रहा है ।रवि बाबा ने बताया की सब सिर्फ विकास के थोथे दावे कर रहे हैं आज भी पुष्कर के हालात काफी खराब हैं ।इसके अलावा पुष्कर में न तो यहां खेल मैदान है न बस स्टेंड ,न पार्क ,न पार्किंग की व्यवस्था , आज पुष्करवासी मूलभूत सुविधाओं को जूझते नजर आ रहे।

 

 

Share This Article