गिरफ्तार दो अभियुक्त को भेजा जेल।
अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर पुलिस ने बीती रात पुलिस फोर्स के साथ गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के अलग अलग गाँव में छापामारी कर दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
जिसमें हासोपुर गाँव में छापामारी कर खानपुर थाना कांड संख्या-178/2024धारा-109(1)/115(2)/117(2)/118(2)/126(2)/303(2)351/352 BNS के नामजद प्राथमिकी अभियुक्त सत्यम कुमार पिता शिवशंकर ठाकुर को बीती रात खानपुर पुलिस ने पुलिस फोर्स के सहयोग से छापामारी कर घर से ही गिरफ्तार कर थाना लाया।
तथा गिरफ्तारी कागजात तैयार कर गिरफ्तार प्राथमिकी अभियुक्त सत्यम कुमार को पुलिस पदाधिकारी व चौकीदार के उचित अभिरक्षा में सरकारी वाहन से उपस्थापन हेतु माननीय न्यायालय समस्तीपुर भेजा गया है।वही दूसरी तरफ खानपुर पुलिस को दूरभाष से शराब पीकर हंगामा करने की सूचना मिला।
सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुये थाना क्षेत्र के ग्राम बाघोपुर पहुच कर मकुन सहनी पिता लक्ष्मी सहनी ग्राम बाघोपुर थाना खानपुर जिला समस्तीपुर को गिरफ्तार कर थाना लाये तथा शराब पीने व हंगामा करने के आरोप में खानपुर थाना सनहा संख्या-232/2024 दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्त (1)मकुन सहनी को पुलिस पदाधिकारी व चौकीदार के साथ उचित अभिरक्षा में सरकारी वाहन से माननीय न्यायालय समस्तीपुर में उपस्थापन हेतु भेजा गया है।