समस्तीपुर: भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी के कार्यकर्ताओ ने खानपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित धरना स्थल पर किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन।
बिहार न्यूज़ लाइव समस्तीपुर डेस्क: अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित धरना स्थल पर वृहस्पतिवार को भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी राज्य परिषद के आहवान पर पार्टी के कार्य कर्ताओ ने कॉ0 निर्धन महतो की अध्यक्षता में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने एंव अन्य ज्वलंत समस्याओ को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर निम्नलिखित मांग किया गया है।जिसमें (1)बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने।(2)बाढ़-सुखार का स्थायी निदान किया जाय।(3)बागमती का पानी को बूढ़ी गंडक में गिराने पर रोक लगाया जाय।(4)वास भूमि विहीनो को पाँच डिसमिल जमीन की पर्चा दिया जाय।(5)नल जल योजना के अंतर्गत बिजली रिचार्ज की समस्या को तर्क संगत बनाया जाय।(6)इलमासनगर से किसनपुर जाने वाली पक्की सड़क को मरम्मती कराया जाय सहित वक्ताओं ने अन्य विभिन्य मांग किया है।
वही धरना प्रदर्शन के बाद पार्टी के पाँच सदस्यीय शिष्ट मंडल ने विभिन्य मांगो को लेकर बीडीओ को एक लिखित ज्ञापन सोपा।धरना प्रदर्शन के मौके पर मुख्यवक्ता कॉ0 रामचंद्र महतो सीपीआई राज्य सचिव मंडल सदस्य,राष्ट्रीय परिषद सदस्य बीकेएमयू कॉ0अनिल प्रसाद,अंचल सचिव जगत नारायण प्रसाद,जयकृष्ण दत्त, राजेन्द्र प्रसाद,लखन महतो,ललितेश्वर आजाद,रामप्रकाश महतो,अनवर अंसारी आदि उपस्थित रहे।
Comments are closed.