1 जुलाई 2024 से अनिश्चित काल कार्य से अलग रहने का लिया निर्णय
समस्तीपुर से संतोष कुमार सिंह की रिपोर्ट :
बिहार न्यूज़ लाइव समस्तीपुर डेस्क समस्तीपुर / बिहार राज्य व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ के आह्वान पर सोमवार से सिविल कोर्ट कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर कार्य किया तथा न्यायालय कार्यावधि के बाद न्यायालय के मुख्य गेट पर अपनी मागों को लेकर प्रदर्शन कर ब्लैक डे मनाया. कर्मचारियों ने कहा की बिहार सरकार के द्वारा माननीय सर्वोच्च न्यायालय एवं माननीय उच्च न्यायालय, पटना के आदेश का अनुपालन नहीं करने के कारण व्यवहार न्यायालय कर्मचारीगण के द्वारा 1 जुलाई 2024 से अनिश्चित काल कार्य से अलग रहने एवं 1 अप्रैल 2024 को ब्लैक डे मनाने, बिहार सरकार के द्वारा पूरे राज्य के व्यवहार न्यायालय कर्मचारियों के साथ भेदभावपूर्ण रवैया अपना रही है।
राज्य सरकार न तो माननीय सर्वोच्च न्यायालय का आदेश का अनुपालन कर रही है और न ही माननीय उच्च न्यायालय के आदेश का ही अनुपालन कर रही है। जबकि माननीय उच्च न्यायालय पटना द्वारा कई पत्र निर्गत कर इसके अनुपालन हेतु निर्देश दिया गया है, परन्तु राज्य सरकार अब तक कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं कर रही है।
इसलिए राज्य के व्यवहार न्यायालय के कर्मचारीगण के द्वारा दिनांक 1 जुलाई 2024 से अपनी चार सूत्री माँगों के पूर्ति तक न्यायालय कार्य से अलग रहने का निर्णय लिया है। श्रीराम सिंह , शम्भूनाथ त्रिपाठी , विनोद कुमार महतो , रामानंद चौधरी , मकेश्वर प्रसाद , गंगेश झा , विशालदीप प्रकाश , आदित्य प्रकाश , चंदन कुमार , नंद किशोर,मो अली, विजय कुमार , प्रकाश कुमार , चंचल कुमार, विजय सिंह , राम प्रवेश राय , मुन्ना सिंह , हरीश कुमार , प्रतीक कुमार , राजीव , चाँद समेतदर्जनों न्यायालय कर्मी शामिल थे.