समस्तीपुर जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने किया खानपुर प्रखंड के सभी कार्यालयों का औचक निरीक्षण।दिए कई आवश्यक निर्देश।

Rakesh Gupta

अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर:अचानक आज खानपुर प्रखंड के प्रखंड कार्यालय एवं अंचल कार्यालय सहित सभी अन्य कार्यालयों का जिलाधिकारी श्री योगेंद्र सिंह के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान वे सभी कर्मियों की उपस्थिति पंजी, साफ-सफाई,आगमन-प्रस्थान,पी एफ एम एस,दिव्यांगजनों की सूची,प्रधानमंत्री आवास योजना सहित विभिन्न योजनाओं की जांच किया।

वही उन्होंने खानपुर दक्षिणी पंचायत में बन रहे कचड़ा प्रबंधन इकाई एवं शादीपुर पंचायत में चल रहे विभिन्न योजनाओं की भी जांच की।उन्होंने खानपुर मोड़ से शादीपुर घाट तक जाने वाली सड़क की जर्जर स्थिति एवं निर्माण कार्य में की जा रही लापरवाही को लेकर कनीय अभियंता को भी फटकार लगाई।

प्रखंड कार्यालय में जांच के दौरान उन्होंने कर्मियों को नित्य दिन ससमय से आने एवं जाने का निर्देश दिया।वही उन्होंने सभी कर्मियों को कहा कि साफ सुथरे पोशाक एवं कार्यालय पहचान पत्र के साथ कार्यालय में उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया।प्रखंड के मुख्य द्वार पर प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा आमजनों के आगमन एवं प्रस्थान के लिए की गई व्यवस्था से जिलाधिकारी महोदय काफी खुश थे।अंचल कार्यालय में जांच के दौरान उन्होंने ससमय सभी ऑनलाइन की जाने वाली कार्यों जैसे जाति प्रमाण पत्र,निवास प्रमाण पत्र,आय प्रमाण पत्र,दाखिल खारिज आदि को ससमय सीमा के अन्दर निष्पादित करने का निर्देश दिया।

Share This Article