समस्तीपुर :पुलिस अधीक्षक कार्यालय के गोपनीय शाखा प्रभारी पुलिस अवर निरीक्षक दिनेश महतो सेवानिवृत्त होने पर विदाई

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थापित गोपनीय शाखा प्रभारी पुलिस अवर निरीक्षक दिनेश महतो 31जनवरी 2025 को अपने कार्यकाल से हुये सेवानिवृत।

सेवानिवृति होने पर हिंदी शाखा प्रभारी दिल कुमार भारती ने चादर,पाग,पुष्पगुच्छ माला से किया सम्मानित।

- Sponsored Ads-

अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर: पुलिस अधीक्षक कार्यालय समस्तीपुर में पदस्थापित (गोपनीय शाखा)प्रभारी पु.अ.नि.दिनेश महतो ने 31 जनवरी 2025 को अपने कार्यकाल से सेवानिवृत हो गए है।सेवानिवृति होने के उपरांत आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय समस्तीपुर में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में सर्वप्रथम मिथिला के परंपरा के अनुसार पाग,चादर,अंगवस्त्र, माला,छाता,रामायण और बुके देकर सम्मानित किया।


इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी(सदर-1) संजय कुमार पांडेय,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर-2) विजय महतो,पुलिस अधीक्षक कार्यालय समस्तीपुर हिंदी शाखा प्रभारी दिल कुमार भारती ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्तीपुर के पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कार्यरत पुलिस कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि पु.अ.नि. दिनेश महतो एक कर्तव्यनिष्ट,ईमानदार और कुशल कार्य दक्षता रखने वाले लगनशील कर्मी थे।जिन्होंने पुलिस विभाग में बहाल होने के बाद पूरे जीवनकाल में हमेशा समाज के दवे कुचले और अंतिम पीढ़ी के लोगों की तत्परता के साथ सेवा की है।

उन्होंने इनके सेवा काल में किए गए कार्यों जो प्रसंशनीय सराहनीय रहा है।तथा अपने सम्बोधन में आगे कहे कि जिस तरह पु.अ.नि. दिनेश महतो जी पुलिस विभाग में बहाल होने के बाद अपने कार्यकाल से लेकर सेवानिवृति तक जिस तरह ततपरता से सेवा किया है। उन्हीं की तरह सभी नए पुलिस कर्मी को सीखने की सलाह दिया गया।विदाई सह सम्मान समारोह के मौके पर पुलिस उपाधिक्षक (मु0),पुलिस उपाधिक्षक(रक्षित),प्रभारी, हिन्दी शाखा,अपराध शाखा, विधि शाखा,अभियोजन शाखा,लेखा शाखा एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी तथा कर्मी उपस्थित रहे।

- Sponsored Ads-

Share This Article
Leave a Comment