गिरफ्तार अभियुक्त को भेजा जेल।
अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर:खानपुर पुलिस ने बीती रात पुलिस फोर्स के साथ गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के सिमराहा गाँव में छापामारी कर खानपुर थाना कांड संख्या में फरार चल रहे नामजद प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना लाया।
वही बताते चले कि खानपुर पुलिस ने खानपुर थाना कांड संख्या-275/2024 के नामजद प्राथमिकी अभियुक्त सचिन कुमार पिता राधा प्रसाद यादव ग्राम सिमराहा थाना खानपुर जिला समस्तीपुर को बीती रात पुलिस फोर्स के सहयोग से छापामारी कर घर से ही गिरफ्तार कर थाना लाया।
तथा गिरफ्तारी कागजात तैयार कर थाना कांड संख्या में गिरफ्तार नामजद प्राथमिकी अभियुक्त सचिन कुमार कुमार को पुलिस पदाधिकारी व चौकीदार के उचित अभिरक्षा में सरकारी वाहन से उपस्थापन हेतु माननीय न्यायालय समस्तीपुर भेजा गया है।
Comments are closed.