मुख्य पथ जाम होने की सूचना पर दल बल के साथ पहुचे थानाध्यक्ष विपिन कुमार व एएसआई शिवशंकर प्रसाद।
अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर थाना क्षेत्र के चकवाखर पासी टोला में दिन के करीब 10 बजे उत्पाद विभाग ने काफी संख्या में पुलिस पदाधिकारी व पुलिस फोर्स के साथ छापामारी के दौरान एक तारी व्यवसायी को गिरफ्तार के ले गया।जिसको ले कर चकवाखर के पासी समाज के महिला एवं पुरुष ने समस्तीपुर बहेरी मुख्य पथ को बास बल्ला व लकड़ी से जाम कर यातायात बाधित कर पासी समाज के लोगो ने उत्पाद विभाग के पुलिस पदाधिकारी के विरूद्व उत्पाद विभाग मुर्दाबाद का नारे बाजी करने लगे।बताते चले कि जाम कर रहे पासी समाज के लोगो ने बताया कि तारी का धंधा हम लोगो को मुख्य धंधा है।में उसी धंधा से जीवन यापन करते है।तथा बच्चों को लिखाई पढाई कराते है।
बिहार सरकार नशा मुक्ति बिहार बनाने को लेकर बिहार में शराब बंदी कर दिया।हम लोग शराब नही बेचते है।केवल तारी बेचते है।फिर भी उत्पाद विभाग के पुलिस ने बार बार हम लोगो के घर पर छापेमारी कर महिला एंव पुरुष को गिरफ्तार कर जेल भेज देता है।उसी के विरोध में आज समस्तीपुर बहेरी मुख्य पथ को जाम किये है।
ताकि पासी समाज को तारी बेचने से नही रोके।वही चकवाखर पासी टोला के समीप समस्तीपुर बहेरी मुख्य पथ को जाम करने की सूचना खानपुर पुलिस को मिला।सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने अपनी ततपरता दिखाते हुये अपने साथ एएसआई शिवशंकर प्रसाद व दिवा गस्ती दल के पुलिस पदाधिकारी श्यामवंती व सैप पुलिस के साथ जाम स्थल चकवाखर पासी टोला पहुच कर स्थानीय जनप्रतिनिधि के सहयोग से गिरफ्तार के विरोध में उत्पाद विभाग के विरूद्व जाम स्थल पर नारे बाजी कर रहे पासी समाज के लोगो को काफी मसक्कत से समझा बुझा कर समस्तीपुर बहेरी मुख्य पथ को जाम हटाये गये।