समस्तीपुर: विधिक सेवा समिति के सदस्यों ने तेजाव पीड़ितों के परिजन से मिलकर मुफ्त लीगल सहायता दिलाने का दिया भरोसा

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव समस्तीपुर डेस्क:  समस्तीपुर/ विद्यापतिनगर । अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति के प्रभारी सचिव सह एसीजेएम प्रथम रवि पांडेय के निर्देशानुसार पैनल अधिवक्ता संतोष कुमार सिंह एंव पीएलवी जितेंद्र कुमार सिंह ने विद्यापतिनगर थाने के मऊ बाजार लहेरिया चौक  वासी अशोक साह के पुत्र  सुधीर कुमार साह एंव  उनकी पत्नी रेशमा कुमारी , सरिता देवी  के घर जाकर पीड़ित परिजनों से मिला ।

 

एसिड पीड़ित के पिता अशोक साह एंव माता सुनैना देवी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि  घरेलू विवाद में सगे दोनों भाइयों के बीच विवाद हुआ जिसमें  एसिड से जानलेवा हमला कर मंझीले पुत्र ने छोटे पुत्र सुधीर कुमार साह एंव  उनकी पत्नी रेशमा कुमारी बड़ी पतोहू सरिता देवी को
गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया ।

- Sponsored Ads-

 

तीनों जख्मियों का इलाज पीएचसी विद्यापतिनगर में भर्ती कराया गया जहां गम्भीरवस्था में डॉक्टर ने तीनों जख्मी को सदर अस्पताल समस्तीपुर भर्ती कराया गया वहां से भी स्थिति चिंताजनक देखकर पीएमसीएच पटना रेफर किया गया जहां इलाजरत है । पैनल अधिवक्ता श्री सिंह ने मुफ्त लीगल सहायता दिलाने तथा बिहार पीड़ित प्रतिकर स्किम के बारे में विस्तृत जानकारी दी ।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article