समस्तीपुर:खानपुर प्रखंड के 19 पंचायतों के जनप्रतिनिधियों को ढाई वर्षों का नहीं मिला मानदेय,भुगतान के नाम पर मिल रहा केवल आश्वासन।
अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर:खानपुर प्रखंड क्षेत्र में पंचायती राज व्यवस्था को सुदृढ़ करने वाले पंचायत प्रतिनिधियों को पिछले ढाई साल का बकाया मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है।इस कारण प्रखंड के 19 पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधियों में काफी आक्रोश है।प्रखंड कर्मियों और प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा सिर्फ जनप्रतिनिधियों को सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है।महीनों से पंचायत प्रतिनिधि प्रखंड का चक्कर काट कर थक चुके हैं।इसको लेकर प्रखंड के कर्मी और पदाधिकारी अलग-अलग जानकारी देकर प्रतिनिधियों को दिग्भ्रमित कर रहे हैं।
इससे प्रतिनिधियों में अधिकारी और कर्मी के विरुद्ध आक्रोश व्याप्त है।वही खानपुर उत्तरी पंचायत के पूर्व मुखिया प्रदीप कुमार महतो ने जानकारी देते हुए बताया की हम जनप्रतिनिधि अपनी वाजिब हक को लेकर लगातार प्रखंड पदाधिकारी कार्यालय से लेकर जिला पदाधिकारी कार्यालय का चक्कर काट कर अपनी बकाया मानदेय मांगते मांगते थक चुका हूं।हम पूर्व जनप्रतिनिधियों की आर्थिक स्थिति दैनीय हो चुकी है इसको लेकर उन्होंने पुनः एक लिखित आवेदन प्रखंड विकास पदाधिकारी खानपुर,जिला पंचायती राज पदाधिकारी समस्तीपुर,उप विकास आयुक्त समस्तीपुर,जिला समाहर्ता महोदय समस्तीपुर एवं पंचायती राज मंत्री बिहार सरकार पटना को देकर मानदेय भुगतान कराने की मांग किया गया है।
उन्होंने कहा कि अगर हम लोगों का मानदेय अविलंब नहीं भुगतान की जाती है तो हम सभी जनप्रतिनिधि उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।खानपुर प्रखंड में कुल 19 मुखिया,एक पंच, पुर्व प्रखंड प्रमुख अर्चना कुमारी के आठ माह का मानदेय,पुर्व उप प्रमुख का 14 माह का मानदेह,सहित 24 पंचायत समिति सदस्य के अलावे प्रखंड के सभी वार्ड सदस्य का मानदेय बकाया हैं।
जिन्हें मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है।इसको लेकर खानपुर उत्तरी पंचायत के पूर्व मुखिया प्रदीप कुमार महतो के द्वारा पुनः एक लिखित आवेदन दिनांक 29 नवंबर 2022 को प्रखंड विकास पदाधिकारी को देखकर सभी जनप्रतिनिधि के पूर्व मानदेय बकाया राशि का भुगतान करने का मांग किया है।दिये गए आवेदन में रेखा देवी,मोहम्मद,इसराफिल,रामबाबू राय,बेगम रोशन,सरुदल बेगम इंद्रासन देवी,पवन कुमार सिंह,मदन मोहन शर्मा,सोमन साह,जगदीश महतो,अनीता देवी,विमला देवी,सहित अन्य लोगों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन दिया है।
Comments are closed.