समस्तीपुर/रोसरा:पूर्व केंद्रीय मंत्री विधान परिषद सदस्य संजय पासवान का रोसरा में भव्य स्वागत

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

बिहार न्यूज़ लाइव रोसरा से अमित गुप्ता

समस्तीपुर रोसरा,: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री विधान परिषद सदस्य डॉ संजय पासवान का रोसरा में कार्यकर्ताओं के द्वारा भाजपा जिला प्रवक्ता अनीश राज के आवास पर भव्य स्वागत किया गया । विभिन्न मांगलिक कार्यक्रमों में रोसरा पहुंचे पूर्व मंत्री जनसंघ और भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ रामविलास राय जी के पौत्री के विवाह उपरांत आशीर्वाद देने उनके आवास भिरहा गांव पहुंचे थे।

वही रोसरा शहर के दुर्गा स्थान स्थित भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर शिवव्रत महतो के आवास पर पहुंच उनके पुत्र के शादी समारोह में शामिल हुए ।

- Sponsored Ads-

वही भाजपा नेता मनोज झा के आवास पर भी मांगलिक कार्य में शामिल हो कर उनके पुत्र को आशीर्वाद दिया। मौके पर सुधीर प्रसाद, घनश्याम राय, मंडल अध्यक्ष महंत जयराम दास, भोलानाथ साह , महेश कुमार मालू, लक्ष्मी माहतो, वैभव रंजन, संदीप ठाकुर, रमेश गामी, राजा झा, अमित शांडिल्य, प्रभाकर राय, राममोहन राय, शैलेंद्र झा, अरविंद झा, दीपक महतो ओम प्रकाश बरनवाल सौरभ कुमार महतो सहित दर्जनों लोग शामिल थे

- Sponsored Ads-

Share This Article