समस्तीपुर: खानपुर थाना क्षेत्र के छवकी पोखर पीरस्थान के पास की झाड़ी से मिला 8 वर्षीय बच्ची का शव।…

Rakesh Gupta

 

 

8 वर्षीय बच्ची की शव मिलने की सूचना थाना क्षेत्र में आग की तरह फैली सनसनी।

बिहार न्यूज़ लाईव अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर डेस्क: खानपुर थाना क्षेत्र के खानपुर दक्षिणी पंचायत के अंतर्गत छबकी पोखर पीर स्थान के समीप झाड़ी से आज एक 8 वर्षीय बच्ची की शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।झाड़ी में शव होने की जानकारी तो तब हुई जब एक किसान अपने खेती में कार्य करने को लेकर उक्त छबकी पोखर स्थित पीर स्थान के नजदीक गए हुए थे। जहां उक्त किसान को अगल बगल से दुर्गंध आने की एहसास होने लगा तो वही किसान ने अपने खेत का काम छोड़ कर झाड़ी से दुर्गन्ध आने की सूचना गाँव में जाकर अन्य लोगों को दिया।पीर स्थान के समीप झाड़ी से दुर्गन्ध आने की सूचना गाँव में आग की तरह फैल गयी।

तथा उक्त झाड़ी के पास काफी संख्या में लोग जुट गये।तथा स्थानीय लोगो ने दूरभाष से छबकी पोखर पीरस्थान के समीप झाड़ी में शव होने की सूचना खानपुर पुलिस को दिया।सूचना मिलते ही खानपुर पुलिस ने अपनी तत्परता दिखाते हुए छबकी पोखर पीरस्थान के समीप झाड़ी के पास घटना स्थल पर पहुंच कर झाड़ी से प्लास्टिक के बंद बोरा को बाहर निकाल कर खुलवाया गया तो देखा कि उक्त बोरा में एक 8 वर्षीय बच्ची की लाश है।

 

वही खानपुर पुलिस ने ग्रामीणों ने बच्ची की पहचान करने को कहा तो ग्रामीणों ने पहचान कर मधुवन निवासी भरत राय की 8 वर्षीय पुत्री प्रिया कुमारी के रूप में की गयी। फिलहाल खानपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि बच्ची को तीन दिनों से गांव में नहीं देखा जा रहा था।जिसको लेकर ग्रामीणों को शक हुआ तो बच्ची के माँ से पूछा कि तुम्हारा बच्ची कहा है।लेकिन बच्ची की मां कुछ भी बताने से इंकार कर रही थी।

 

वही ग्रामीणों ने बताया कि बच्ची गायब होने की सूचना बच्ची की मां ने थाने में भी नही दी थी।प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि पूर्व में भी माँ के द्वारा लगातार बच्ची को मारपीट की जाती थी।उसे सही से खाना पीना भी नही देती थी।तथा ग्रामीणों ने बच्ची की माँ पर बदचलन होने का आरोप भी लगाया है।लोगों को शक है कि माँ के द्वारा किए गये कुकृत को बच्ची ने देखली होगी।इसी द्वेष में बेटी की हत्या कर शव को छबकी पोखर के पीरस्थान के समीप झाड़ी में ठिकाने लगा दी होगी।

 

फिलहाल पुलिस मृतक बच्ची के माँ को गिरफ्तार कर पूछ ताछ के लिए थाने ले गयी है।वही घटना के बारे में खानपुर पुलिस ने बताया की पूछ ताछ के बाद ही हत्या की मामले का खुलासा हो पाएगा।समाचार प्रेषण तक घटना की विशेष और जानकारी नही मिल सका है।

 

 

Share This Article