सारण:नवादा के दुर्गा पूजा पंडाल में बाल कलाकारों ने किया कला का प्रदर्शन

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

सारण/इसुआपुर । प्रखंड के नवादा मठिया परिसर में नवादा दुर्गा पूजा समिति के द्वारा स्थापित दुर्गा पूजा पंडाल में नवरात्र के तीसरे दिन शनिवार की रात बाल कलाकारों ने अपनी कला की बेहतरीन प्रस्तुति की। इसके पूर्व बाल कलाकारों द्वारा एक झांकी भी निकल गई। ‘ मां शेरावाली तेरा शेर आ गया ‘ तथा सुदामा कृष्ण मिलन, ‘अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो ‘ गाने को बहुत ही सुंदर नाटकीय अंदाज में नृत्य तथा झांकी के साथ प्रस्तुत किया। वहीं लोगों की खूब वाहवाही लूटी।

 

पूजा कमिटी के दिनकेशवर दुबे, उपेंद्र सिंह, मुखिया संजय सिंह, अशोक सिंह, अवधेश सिंह, अमित कुमार, देवेंद्र सिंह, विजय सिंह ने कहा कि इन बाल कलाकारों ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है।

- Sponsored Ads-

 

इतना कम उम्र में इन्होंने बहुत सुंदर नृत्य के साथ कला का प्रदर्शन किया। कलाकारों में जसू, आयुष, अंश, प्रेम,रीचा, युवराज, आयुष ने बताया कि हमारे डायरेक्टर सुनील सिंह है।

- Sponsored Ads-
Share This Article