सारण/मढ़ौरा : विहार स्कूल स्पोर्ट मीट तरंग 22के अंतर्गत संकुल स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन प्रखंड के कोल्हुआ स्कूल के क्रीड़ा मैदान में किया गया |
प्रखंड अंर्तगत मढ़ौरा खुर्द के कोलुहा हाई स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता में स्कूली छात्र -छात्राओं ने अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया . 800 मीटर के दौड़ प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में कोल्हूआ की रितिका कुमारी, धेनुकी बालक की काजल कुमारी, बालक वर्ग में रुपराहीमपुर के मो. शमसुद्दीन , मढ़ौरा खूर्द के रौशन कुमार चयनित हुए.300 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में हसनपुरा की पूजा कुमारी कोल्हुआ की अंजली कुमारी, बालक वर्ग में रूपराहिमपुर के साहिल कुमार, हसनपुरा के विशाल कुमार चयनित हुए60 मीटर के दौड़ में बालिका वर्ग में कोल्हुआ की खुशी कुमारी, मुबारकपुर की संजना कुमारी, वहीं बालक वर्ग में रूपराहिमपुर के रोहित कुमार, कोल्हुआ के प्रेम कुमार का चुनाव किया गया .100 मीटर दौड़ के बालिका वर्ग में रूपराहिमपुर की शोभा कुमारी, भिड़िया की रीता कुमारी, 100 मीटर बालक वर्ग में कोल्हुआ के रंजीत कुमार, धेनुकी बालक के पवन कुमार चयनित हुए । प्रतियोगिता का आयोजन समन्वयक संजय साह रहे जबकि मंच का संचालन सानंद श्रेयस्कर ने किया.इस दौरान राजेश कुमार, पंकज गुप्ता,अकबर अली सहित अन्य उपस्थित रहे |