दरियापुर।स्थानीय प्रखण्ड क्षेत्र में धनतेरस के अवसर पर सभी प्रमुख बाजारों में काफी भीड़ देखी गई।बाजारों में मुख्य रूप से दरियापुर,डेरनी,बेला तथा खानपुर बाजार पर स्थित आभूषण एवं बर्तन दुकानों पर ग्राहकों की काफी भीड़ जुटी रही।जिसमे महिलाओं की संख्या सर्वाधिक थी।
वहीं सभी दुकानदार भी दुकानों को आकर्षक तरीके से सजा कर रखे थे,जो ग्राहकों को काफी लुभा रहे थे।स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने बताया कि सबसे अधिक चांदी के सिक्के की बिक्री हुई है, वहीं अन्य आभूषणों के साथ ही पीतल के बर्तनों की काफी मांग रही है।
इसके साथ ही यदि किराना दुकानों की बात करें तो झाड़ू की बिक्री उम्मीद से ज्यादा हुई है।विदित हो कि धनतेरस के मौके पर आभूषण,बर्तन या अन्य धातु की सामग्री के साथ ही झाड़ू खरीदने का भी महत्व बताया गया है,जो काफी प्रचलित हो चुका है।
Comments are closed.