Bihar News Live Desk: *अगर जीवन में सुख चाहिए तो मां भगवती की आराधना करे:-डॉ साध्वी प्रज्ञा भारती*
तरैया
प्रखंड के अरदेवा-जिमदाहा गांव स्थित नारायणी तट स्थित संत शिरोमणि श्री नारद बाबा के आश्रम पर नौ दिवसीय श्री सहस्त्रचण्डी महायज्ञ में सोमवार की संध्या में प्रवचन मंच से डॉ. साध्वी प्रज्ञा भारती ने देवी भागवती कथा में शिव-शक्ति महिमा की आराधना करते हुए कही कि मां भगवती की सभी को आराधना आवश्य करनी चाहिए। देवी शक्ति रुपिन्ह है,शिव-शक्ति कोई अलग नहीं है वे भी देवी के अवतार ही है। इस संसार में सब कोई दु:खी हैं, अगर जीवन में सुख चाहिए तो मां भगवती की आराधना करों,दूसरों की खुशी देखकर खुश होना सीख लो, आपके जीवन भी खुशियों से भर जाएगी।जैसा करोंगे संगत वैसा चढ़ेगा रंगत,जैसा खाओगे अन वैसा होगा मन,जैसे देखोगे चित्र वैसा बनेगा चरित्र,जिस चित्रों से हमारे समाज का सरोकार बिगड़ रहा हो उस चित्रों का हमें बहिष्कार करना चाहिए। समाज में फैल रही अश्लीलताओं का विरोध होना चाहिए। मां भगवती की कथा श्रवण करने से केवल ज्ञान ही नहीं मिलता,बल्कि कथा श्रवण करने से हमारे बहुत से समस्याओं का समाधान भी मिलता है। कथा से ज्ञान और शांति भी मिलती है। उन्होंने आगे मां के कन्या रूप का वर्णन करते हुए कहा कि बेटा भाग्य से मिलता है,लेकिन बेटिया सौभाग्य से मिलती है। अगर बेटिया न हो तो कन्याओं को भोजन कैसे कराओंगे, बेटा तो एक कुल का हरण करते हैं। लेकिन बेटिया दो कुलों को तारती है। महायज्ञ में चल रहे प्रवचन पंडाल में तरैया विधायक जनक सिंह पहुचे एवं श्रद्धालुओं के बीच नीचे बैठकर कथा का श्रवण किया। वहीं महा भण्डारे में तीसरे दिन तरैया विधायक जनक सिंह द्वारा भण्डारे की व्यवस्था की गई थी। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया। वहीं यज्ञ के चौथे दिन मंगलवार को दोपहर में अर्निमन्थन एवं ग्रहयाग किया गया। ततपश्चात महायज्ञ की विधिवत पूजन प्रारंभ हुआ। बनारस काशी से यज्ञाचार्य बुद्धिसागर मिश्र जी महाराज, आचार्य दीपक चौबे व दीपू चौबे के विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच मुख्य यजमान पंकज बाबा, प्रतीक प्रकाश उर्फ रिशु,अमलेश कुमार सिंह,ओम मिश्रा सहित अन्य श्रद्धालुओं ने विधिवत पूजा-अर्चना किया। उक्त मौके पर तरैया विधायक जनक सिंह, कार्यकारिणी अध्यक्ष हरि शंकर सिंह,उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, सचिव धनवीर कुमार सिंह विक्कू, प्रत्यूष प्रकाश उर्फ राहुल सिंह, धनंजय कुमार सिंह भीम,शिक्षक रंजीत सिंह,अमरनाथ सिंह,रामा शंकर सिंह,उमाशंकर सिंह,डॉ रंजय कुमार सिंह,रंजन श्रीवास्तव,गुड्डू सिंह कुशवाहा, सुरेश सिंह,नीरज सिंह,मंटू सिंह, उपेंद्र सिंह,आशीष कुमार छोटू, गोल्डन बाबा,अशोक राय नेता, छोटू बाबा,राणा सिंह,रौशन कुमार सहित प्रवचन पंडाल में सैकड़ों श्रद्धालु-भक्त उपस्थित थे।
Comments are closed.