सारण/मढौरा: नगर पंचायत क्षेत्र के मढौरा खूर्द महाबीर मंदिर में आयोजित अखण्ड अष्टयाम को लेकर श्रद्धालु भक्तों द्वारा कलश यात्रा निकाली गई. बैंड बाजे के साथ कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु महिलाओं ने हांथों में कलश लेकर महाबीर मंदिर से चलकर शिल्हौरी मंदिर स्थित पोखर पहुंची. जहाँ से जलभरी कर मंगल गीत गाती महिलायें कलश के साथ यज्ञ स्थल पहुंची. शिव नगरी के पोखर की पावन जल से भरे कलश की स्थापना के साथ वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विद्वान आचार्यों के द्वारा यज्ञ प्रारंभ किया गया.
विश्व कल्याणार्थ आयोजित इस अखण्ड अष्टयाम के कलश यात्रा में नगर पंचायत के निवर्तमान मुख्य पार्षद ललन राय, पूर्व मुख्य पार्षद अमर सिंह, वृद्धि किशोर सिंह, अमरजीत कुमार सहित स्थानीय श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया.