माँझी सारण मांझी थाना पुलिस ने वाहन जांच के दौरान घोरहट शिव मंदिर के सामने से चोरी के बाइक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति मांझी थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी रामनाथ यादव का पुत्र जुगुन यादव बताया जाता है।
थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि बुधवार की रात गस्ती टीम द्वारा थाना क्षेत्र के घोरहाट शिव मंदिर के सामने वाहन जांच किया जा रहा था और बाइक सवार संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली जा रही थी। इसी दौरान पुलिस को देख जुगनू यादव भागने का प्रयास करने लगा लेकिन पहले से मुस्तैद पुलिस बल के सहयोग से उसे दबोच लिया गया।
बाइक के संबंध में जब उससे पूछताछ किया गया तो उसके पास कोई कागजात मौजूद नही था और बताया गया की बाइक चोरी का है। इस संबंध में मांझी थाना कांड संख्या 293/24 दर्ज कर अभियुक्त जुगनू यादव को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। गस्ती टीम में थानाध्यक्ष अमित कुमार, एएसआई शिवजी प्रसाद गुप्ता व अन्य कर्मी मौजूद थे।
Comments are closed.