अंजुमन तरक्की-ए – उर्दू – ने भारत भूषण अवार्ड मिलने पर नबी अहमद को किया सम्मानित
फोटो
बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: छपरा। गुरुवार को सामाजिक कार्यकर्ता डॉ नबी अहमद को भारत भूषण अवार्ड मिलने पर अंजुमन तरक्की -ए – उर्दू सारण के तत्वाधान में सदर अस्पताल स्थित अंबेडकर भवन के प्रांगण में आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी रजनीश कुमार राय ने कहा कि नबी अहमद जैसे सामाजिक कार्यकर्ता को सम्मान पाना हम सबों के लिए गर्व की बात है।
इन्होंने जिले में अमन और भाईचारा स्थापित करने में हमेशा तत्पर रहा है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि इनके सम्मान समारोह आयोजन के लिए मैं आयोजक अंजुमन तरक्की- ए- उर्दू के प्रति भी आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने ऐसे सामाजिक कार्यकर्ता को सम्मान दिया है। विधान पार्षद के पूर्व प्रत्याशी सुधांशु रंजन ने भी संबोधित करते हुए नबी अहमद के कार्यों की प्रशंसा किया किया। जबकि राजद नेता एजाज खान ने संबोधित करते हुए नबी अहमद को भारत भूषण अवार्ड मिलने पर मुबारकबाद देते हुए कहा कि जिस तरह एक इमाम के पीछे मुस्लिम समुदाय नमाज अदा करते हैं, ठीक उसी तरह मुस्लिम समुदाय को भी अपना रहबर चुनना चाहिए,ताकि हर दुख -दर्द में रबर हमेशा उनके सेवा के लिए तत्पर रहे।
सम्मान समारोह की अध्यक्षता अंजुमन तरक्की -ए – उर्दू -सारण के अध्यक्ष मोहम्मद अलाउद्दीन ने किया। जबकि सम्मान समारोह को संबोधित करने वालों में राजद नेता जिलानी मोबिन, सागर नौशेरवा, जदयू नेता जहांगीर आलम मुन्ना ,आशिफ खान, गुड्डू खान,एकराम खान, डॉक्टर मेराज अहमद, परवेज आलम, सफारत हुसैन, बुस्तानी खान एवं तशफ्फी हुसैन सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय व गणमान्य लोग आदि प्रमुख थे।