Bihar News Live Desk: बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी
बाढ़ नियंत्रण, सिंचाई,बिजली, इंटरनेट की सुविधा, गैस पाइपलाइन एवं देहाती क्षेत्रों में जल जमाव को लेकर 15 जुलाई को समीक्षात्मक बैठक रखी गई है.
अमनौर
भाजपा के सारण सांसद श्री राजीव प्रताप रूडी चुनाव जितने तथा नई सरकार के गठन के बाद पहली बार अपने आवासीय परिसर अमनौर मे प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने छपरा की जनता का आभार प्रकट किया और कहाँ की जो ऑनफिनिसिड अजेंडा है चाहे वो बढ़ नियंत्रण सिचाई बिजली इंटरनेट की सुविधा गैस पाइप लाइन और खास करके पुलों की समस्या हो शहरों मे एवं देहाती क्षेत्रों मे जल जमाव की समस्या हो।इसको लेकर पंद्रह जुलाई को डी एम साहब के यहाँ एक समीक्षातमक बैठक रखी गयी है. जिसमे और तीव्रता के साथ जनता का काम होगा. अगले साल होनेवाली विधानसभा की चुनाव की तैयारी पर कहा कि अगला चुनौती बिहार मे पुनः एन डी ए की सरकार बनाना है. नीतीश कुमार बिहार के एक सुलझे हुए नेता है और उनके नेतृत्व मे बिहार मे फिर से एन डी ए की सरकार बने. भारतीय जनता पार्टी पूरी मजबूती के साथ बिहार मे नितीश कुमार के साथ चल रही है और आगे भी चलती रहेगी और बिहार मे फिर से एन डी ए की सरकार बनेगी. वही उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहाँ की विपक्ष मे बैठकर वो एल ओ पी हो गए थोड़ी सी ताकत उनकी बढ़ी है लेकिन इतनी ताकत नहीं बढ़ी है की वो सरकार मे आ जाये। मै समझता हु की विपक्ष मे वो सकारात्मक भूमिका निभाए। जल जमाव की समस्या पर इन्होने कहाँ की सरकार की जो भी योजनाएँ है उसको भी और डी एम से भी इसकी समीक्षा करा कर फिर से पानी निकासी का कार्य करेंगे. इन्होने बताया की सबसे बड़ा संकट अतिक्रमण का है जहाँ लोग सड़को पर नाले को बंद कर देना और ग्रामीण इलाके मे जहाँ से पानी का निकासी होता था वहा के पाइन को भर देना. ये समस्या निरंतर रही है लेकिन नमामि गंगा योजना के तहत सारण जिला मे बड़ी योजना चलाई गयी जिसके तहत खनवा नाला को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है बसरत मे थोड़ी कठिनाई बढ़ जाती है लेकिन पहले की तुलना मे हम सुधार करने का प्रयास करेंगे।इस मौके पर भाजपा नेता राकेश सिंह कामेश्वर ओझा मंडल अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह निरंजन शर्मा समेत कई भाजपा नेता उपस्थित थे।
Comments are closed.