सारण:महिला उत्पीड़न एवम घरेलू हिंसा रोकथाम जागरूकता को लेकर पुलिस ने स्कूल में आयोजित की कार्यशाला ।

Rakesh Gupta

 

 

सारण:पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देश पर महिला एवम बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार एवम अपराध अनुसंधान विभाग , कमजोर वर्ग के पत्र के आलोक में महिलाओ के विरुद्ध हिंसा एवम भेदभाव के रोकथाम के लिए प्रथम दिन शुक्रवार को राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक के सभागार में महिलाओ एवम बालिकाओं को विधियों की जानकारी पूर्वाह्न में दी गई जबकि अपराह्न में संबंधित विषयों पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में स्कूली छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिला आज हर क्षेत्र में पुरुष के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है। बावजूद इसके छिटपुट होने वाले महिला उत्पीड़न , घरेलू हिंसा, एवम छात्राओं को राह चलते परेशानी रोजमर्रे में शामिल है।

 

ऐसे में स्कूली छात्राओं को आत्मबल शक्ति विकसित करते हुए किसी भी अन्याय , माहिया उत्पीड़न को लेकर सशक्त तरीके से उठाने की सीख अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इंद्रजीत बैठा ने दी। उन्होंने छात्राओ एवम महिलाओ को किसी भी सोशल मीडिया पर अपरिचित को फोटो शेयर नही करने की बात कही। अपने एवम किसी अन्य महिला के साथ किसी तरह के वायलेंस को लेकर पुलिस के टॉल फ्री नंबर पर फोन कर साइबर सेल से मदद लेने की जानकारी दी।

 

मशरक थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्र ने सरकार द्वारा महिला उत्पीड़न के रोक थाम के लिए पुलिस थाना में महिला अधिकारी एवम पुलिस बल के साथ साथ महिला थाना खोले जाने की जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रधान अरुण कुमार बरनवाल जबकि संचालन शिक्षक संजय कुमार सिंह ने किया। मौके पर जमादार सुमन कुमार , विद्यालय शिक्षक प्रभात चंद्र भूषण , वीना कुमारी , महेश कुमार पोद्दार , विजय कृष्ण त्रिपाठी , रामप्रवेश पंडित , दुर्गा प्रसाद , दयानंद सत्यार्थी , राजेंद्र कुमार, इंदु कुमारी सहित अन्य कार्यशाला में सुझाव रख छात्राओं को जागरूक किए।

 

Share This Article