सारण/दरियापुर।स्थानीय थाना क्षेत्र के बेला में रेल पुलिस सोनपुर की टीम ने एक साइबर कैफे में छापेमारी की।इस दौरान साइबर कैफे से लगभग 20 हजार रुपए की फर्जी ई रेल टिकट के साथ टीम ने साइबर कैफे संचालक मो सद्दाम हुसैन को गिरफ्तार कर लिया।इसके साथ ही उसका मोबाइल व लैपटॉप भी रेल पुलिस की टीम ने जप्त कर लिया।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की देर शाम आरपीएफ सोनपुर के निरीक्षक प्रभारी रूपेश कुमार के नेतृत्व में टीम ने सिविल में साइबर कैफे में पहुंच कर संचालक को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अभी उसके मोबाइल,लैपटॉप व आईडी की जांच की जा रही है।
फर्जी रेल ई टिकट का और भी बड़ा मामला पकड़ में आ सकता है।छापेमारी टीम में सहायक उप निरीक्षक पवन कुमार,अपराध शाखा के उप निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह,सहायक उप निरीक्षक अमरेश कुमार के साथ आरक्षी विशाल ओझा,सुधीर कुमार दास आदि शामिल थे।छापेमारी के बाद साइबर कैफे संचालकों में हड़कम्प मच गया है।
Comments are closed.