बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: छपरा l सारण पुलिस बल और बिहार एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में देसी पिस्टल एवं देसी कट्टा सहित ऑन सामग्री बरामद की गई है l पुलिसिया कार्रवाई में सारण पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है l
पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस आशय की जानकारी दी l एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अपर पुलिस अधीक्षक सह डीएसपी सदर राजकिशोर सिंह, मुफस्सिल थाना पुलिस बल एवं बिहार एसटीएफ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुफस्सिल थाना अंतर्गत बिनटोलिया पुल स्थित देवथान लाईन होटल में छापामारी कर 3 अपराधियों के गिरफ्तारी करने में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है, और उनके पास से हथियार भी बरामद हुआ है l पुलिस अधीक्षक के अनुसार इस कार्रवाई में दो देसी पिस्टल एवं दो देसी कट्टा, 12 जिंदा कारतूस, तीन मोबाईल सेट एवं एक खाली मैगजीन भी बरामद हुआ है l
गिरफ्तार अपराधी मोहम्मद खालिद, पिता कयामुद्दीन अंसारी एवं सुजीत कुमार मिश्रा,पिता नवल मिश्रा, ग्राम बागोड़ा, थाना दरौदा, जिला सिवान तथा बहादुर बहेलिया उर्फ बहेलिया, पिता देवनाथ बहेलिया, मोहल्ला मासूमगंज, थाना भगवान बाजार, जिला सारण के रूप में पहचान की गई है l इन अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर टीम में अपर पुलिस अधीक्षक कर डीएसपी सदर राजकिशोर सिंह, मुफस्सिल थानाध्यक्ष विशाल आनंद, सर्वेंद्र कुमार सिन्हा, पीएसआई क्रमश: शिव शंकर कुमार, गुलशन कुमार, अंकित कुमार, साकेत कुमार तथा सुजीत कुमार शामिल थे l
Comments are closed.