जलालपुर : प्रखण्ड मुख्यालय पर मानदेय भुगतान को लेकर मंगलवार को प्रखण्ड के आधादर्जनो से अधिक पंचायतों के अनुरक्षक तथा भूमि दानकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।अनुरक्षको ने बताया कि 14 अक्टूबर को ही सारण डीएम ने लेटर जारी कर एक सप्ताह के अंदर अनुरक्षको का बकाया मानदेय का निर्देश दिया गया।
लेकिन बीडीओ के नाकारत्मक रवैया के कारण आज तक मानदेय भुगतान नही हो पाया अनुरक्षण संघ के अध्यक्ष मनोज सिंह ने बताया कि छह वषों से नल जल का संचालन अनुरक्षको द्वारा किया जा रहा है।
लेकिन आज तक एक बार भी मानदेय का भुगतान नही हो पाया। सारण डीएम के निर्देश के बाद भी नल जल की भूमि महामहिम राज्य पाल के नाम से निबंधन नही हो पाया ।
जिसको लेकर अनुरक्षको में काफ़ी आक्रोश था। मौके पर मुकेश कुमार प्रसाद,सुधीर कुमार सिंह,टुनटुन राय,मुन्ना यादव,दिनानाथ सिंह,सुधीर कुमार दूबे,कमलेश कुमार यादव,ननन्द लाल राय,अखिलेश कुमार सिंह,वंशीधर यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Comments are closed.