सारण:खैरा में मेला घूमने आए युवक को चाकू मार किया घायल,पटना के निजी क्लीनिक में चल रहा इलाज

Rakesh Gupta
फोटो.निजी क्लीनिक में इलाजरत घायल युवक.
- Sponsored Ads-

नगरा।खैरा थाना क्षेत्र के खैरा बाजार में मेला घूमने आया एक युवक को आधा दर्जन युवकों ने सीटी बजाने के विवाद पर चाकू मारकर घायल कर दिया.उक्त घायल युवक नगरा थाना के अफौर रामाचौरा गांव निवासी जागेश्वर राय के 16 वर्षीय पुत्र धोनी कुमार बताया जाता है|स्थानीय लोग व परिजनों के सहयोग से घायल युवक को आनन फानन में इलाज के लिए छपरा अस्पताल में भर्ती कराया |

 

जहां चिकित्सकों ने स्थिति को नाजुक देखकर उसको बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया.घटना के बाद घायल युवक के चाचा जोगिंदर राय ने खैरा थाना में लिखित आवेदन लेकर शिकायत करने पहुंचे जहां आवेदन देते हुए लगभग आधा दर्जन लोगो को नामजद किया हैं|

घायल युवक के चाचा ने जानकारी देते हुए बताया कि मेला में सीटी बजाने को लेकर आपस मे युवक भीड़ गए और आरोपियों ने चाकू मार धोनी को घायल कर फरार हो गया.युवक का पटना के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है|वहीं यहां बताते चले की समाचार प्रेषण तक खैरा थाना में आवेदन की प्रक्रिया चल रही थी|

- Sponsored Ads-

- Sponsored Ads-

Share This Article