बिहार न्यूज़ लाइव हाजीपुर डेस्क: डॉ० संजय (हाजीपुर) -ऐतिहासिक गाँधी आश्रम मोहल्ला स्थित उषा- धूपेंद्र स्मृति सदन परिसर में सत्संग आयोजित हुआ जिसमें श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र के सत्संग आश्रम से जुड़े कई सत्संगीवृंद तथा स०प्र०ॠ० शामिल हुए।
सत्संग कार्यक्रम के आरंभ में उपस्थित सभी सतसंगियों ने श्रीश्री ठाकुर अनुकूल चन्द्र,बड़ दा, बड़ माँ के निमित प्रणामी अर्पित की गई और संध्या 6:25 में शंखनाद करके सायंकालीन प्रार्थना की गई। उसके बाद एक संत्संगी ने श्री श्री ठाकुर अनुकूल चन्द्र की महिमा से जुड़ी हुई भजन सुनायी। इस भजन के बाद स०प्र०ॠ० रवीन्द्र किशोर सहाय के द्वारा यह बताया गया कि ठाकुर अनुकूल चन्द्र के द्वारा जो भी बातें जीवन दर्शन से जुड़ी हुई है यदि उसका पालन मनुष्य ठीक ढंग से करना आरंभ करे तो कभी कष्ट नहीं हो सकेगा।
इस क्रम में स०प्र०ॠ० दीनबन्धु प्रसाद ने श्रीश्री ठाकुर अनुकूल चन्द्र द्वारा लिखित सत्यानुसरण में वर्णित पंक्तियों पर विस्तार से बताया। उन्होंने यह भी कहा कि नाम, ध्यान तथा यजन, याजन, इष्टभृति मानव को सच्चे अर्थ में मानव बना देता है।
कार्यक्रम में जय राधे राधे कृष्णा कृष्णा, गोविन्द गोविन्द बोल रे समवेत कीर्तन किया गया। इस अवसर पर गीता प्रकाश, अशोक वर्मा, शशिभूषण श्रीवास्तव,अजय श्रीवास्तव,युगेश प्रसाद, गिरीश चन्द्र श्रीवास्तव, शिवशंकर प्रसाद,अविनाश कुमार, राजा राम राय, ललन प्रसाद,जय कृष्ण प्रसाद, अभिगुंजन वर्मा, कौशल बिहारी शरण,विनोद कुमार सिन्हा, नागेश्वर राय,अभिलाषा, मीनू, ओम स्तुति, देवोपमा, निरूपमा, खुशी,बाबू साहेब सहित कई सत्संगीवृंद उपस्थित थे। सत्संग कार्यक्रम के अन्त में प्रसाद वितरण हुआ।
Comments are closed.