बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: छपरा ।
अध्यापक नियुक्ति नियमावली 2023 के विरोध में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई सारण द्वारा आहूत सत्याग्रह के पांचवें दिन सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव श्री विद्यासागर विद्यार्थी जी के नेतृत्व में नगरपालिका चौक पर शिक्षकों ने सत्याग्रह /धरना पर बैठे। सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने किया तथा मंच का संचालन जिला कोषाध्यक्ष डॉ रजनीश कुमार ने किया ।जिला सचिव ने अपने संबोधन में कहा कि जब तक सरकार बिना शर्त राज्य कर्मी का दर्जा नहीं देगी तब तक आंदोलन अनवरत जारी रहेगा।
अध्यक्ष विनोद यादव ने कहा कि हमारी मांगे जायज है मांग पूरी होने तक आंदोलन अनवरत जारी रहेगा। राज्य मूल्यांकन सचिव कुमार अर्णज ने कहा की पूर्व से कार्यरत शिक्षकों की नियुक्ति एनसीटीई के मानदंड को पूरा करने के उपरांत भी सरकार के द्वारा दक्षता और पात्रता परीक्षा के बाद हुई है।अब परीक्षा लेना कहीं से भी उचित नहीं है। राज्य संयुक्त सचिव डॉ दीनबंधु माझी ने कहा कि 20 साल सेवा के बाद रिटायर के कगार पर खड़े शिक्षकों का पुनः नई नियुक्ति करना कहीं से उचित नहीं है।
शिक्षकों के समर्थन में पूर्व सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी डॉ धर्मेंद्र सिंह शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग सरकार से की। धरना को लगातार दूसरे दिन सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के माननीय विधान पार्षद प्रो०(डॉ) वीरेंद्र नारायण यादव ने संबोधित उदित करते हुए कहा की शिक्षकों की मांग जायज है सरकार को जल्द से जल्द नियमावली 2023 में संशोधन कर पुर्व से कार्य कर रहे शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देते हुए इनको पूर्ण वेतनमान देना चाहिए। सत्याग्रह धरना कार्यक्रम में रिविलगंज जलालपुर नगरा और मुहावरा प्रखंड के लगभग 500 शिक्षक पहुंचे हुए थे
जिनमें मुख्य रूप से मुहावरा प्रखंड सचिव मनसूर अंसारी अध्यक्ष अंसार आलम जलालपुर प्रखंड सचिव मणिकांत तिवारी रिविलगंज प्रखंड सचिव कुमार पंकज, अध्यक्ष प्रवीण कुमार सदर अनुमंडल सचिव शिवजी राय सदर अनुमंडल अध्यक्ष रईसूल खां मरहौरा अनुमंडल सचिव प्रमोद कुमार जिला कार्यकारिणी सदस्य मिथिलेश कुमार माझी पूर्व अनुमंडल सचिव मढ़ौरा अवधेश राय, सदर सुजीत कुमार, पुनीत रंजन, शरतेन्दू सुजीत, पंकज कुमार सिंह, नयन मणि, पूनम कुमारी, पूनम कुमारी बेबी सिंह विजय कुमारी ममता कुमारी आशा कुमारी चौहान सुधीर कुमार मिश्रा वसीम अहमद रोहित कुमार झा अनिल कुमार राम नौशाद अहमद शबीब अंसारी, रीता पाल , शालिनी कुमारी, दिलीप कुमार, अख्तर जहां खानम, सोनू कुमार बलराम जी साह राजीव चौधरी अंजू सिंह के साथ प्रमंडलीय संयुक्त सचिव विष्णु कुमार ,परीक्षा अध्यक्ष मनोज द्विवेदी, उपाध्यक्ष अनवारूल हक, उपाध्यक्ष विजय ठाकुर, संयुक्त सचिव अमोद कुमार सिंह, संजय शर्मा, आलोक कुमार, राजकुमार राज, किशोर माझी ,शैलेंद्र कुमार, रवीना सिंह ,पवन कुमार भक्त ,राजेश कुमार, इकबाल अहमद जैसे सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे।
Comments are closed.