अमृत भारत योजना के तहत आयोजित हुआ कार्यक्रम
सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए सृजन दर्पन के कलाकार व स्कूली बच्चे
सफल प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत
बिहार न्यूज़ लाइव मधेपुरा डेस्क जिला संवाददाता रंजीत कुमार /मधेपुरा : अमृत भारत योजना के तहत सोमवार को मधेपुरा रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया। इस दौरान मधेपुरा रेलवे स्टेशन पर रेलवे के माध्यम से समारोह आयोजित की गई थी। समारोह की अध्यक्षता सांसद दिनेश चंद्र यादव ने की। कार्यक्रम में सृजन दर्पण के कलाकार सहित हाली क्रास स्कूल, तुलसी पब्लिक, माया विद्या निकेतन, ब्राइट एंजेल, किरण पब्लिक स्कूलों के बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से समा बांधा। स्कूली बच्चों ने नृत्य, भाषण, चित्रकला व यात्रा वृतांत में भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में सफल प्रतियोगी को सांसद दिनेश चंद्र यादव के द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। वहीं इस दौरान उपस्थित ब्राइट एंजेल स्कूल के निदेशक नीकु नीरज ने बताया कि कार्यक्रम में हमारे स्कूल के 47 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें वर्ग छह से आरती प्रथम, दिव्यंति द्वितीय व इशिता को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। जबकि वर्ग नो से सृष्टि, सप्तम से सीखा, साक्षी, प्रगति, मंतिशा, तनु प्रिया, मोमिता, सृषि सिखा, श्रन्या, द्विय प्रभा, तनु प्रिया सुहानी को पुरस्कृत किया गया।
तुलसी पब्लिक के बच्चों के बांधा समा
वही कार्यक्रम में तुलसी पब्लिक के बच्चों ने मनमोह नृत्य प्रस्तुत कर खूब वाह वाही बटोरी। बच्चों ने अपने कार्यक्रम से लोगों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। वही इस दौरान उपस्थित तुलसी पब्लिक के निदेशक श्यामल कुमार सुमित्र ने बताया कि हमारे विद्यालय से चित्रकला में वर्ग पांच से प्रिया कुमारी प्रथम, राजश्री आनंद द्वितीय व रिशु प्रिया को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। वहीं इसके साथ कविता लेखन में आयुष राज वर्ग अष्टम, चंदा राज द्वितीय व दर्पण को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। वही इसके साथ अभिराज, अंकित, अर्पिता को भाषण व कहानी लेखन में प्रशांत, जय श्री, शिवम कुमार तथा रेल यात्रा वृतांत पर शिवम व माही को पुरस्कृत किया गया।
सृजन दर्पण के कलाकारों ने किया स्वागत नृत्य की प्रस्तुति : सृजन दर्पन के कलाकारों ने स्वागत नृत्य की प्रस्तुति की। इस दौरान कलाकारों ने सांसों की सरगम कह रही है स्वागतम्, स्वागतम् गीत की प्रस्तुति की। कलाकार निखिल, आकांक्षा, काजल, मधु, सृष्टि सहित अन्य कलाकारों ने कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति से लोगों को बांधे रखा।
Comments are closed.