नागरिकों का स्व जगाकर ही देश में स्व तंत्र स्थापित होगा : रामाशीष सिंह*

Rakesh Gupta

Contents
*नागरिकों का स्व जगाकर ही देश में स्व तंत्र स्थापित होगा : रामाशीष सिंह**कृष्ण चंद्र गांधी मीडिया सेन्टर ने आयोजित किया प्रबुद्ध नागरिकों का संगोष्ठी*सिवान: भारत के प्रत्येक नागरिक का जब ‘स्व’ जगेगा तब जाकर इस देश में स्व-तंत्र स्थापित होगा. व्यक्ति के अंदर उसके स्व को जगाने के लिए उसे अपनी धर्म, संस्कृति व अपने पुरातन साहित्य की ओर लौटना पड़ेगा. उक्त बातें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक व प्रज्ञा प्रवाह के क्षेत्रीय संगठन मंत्री रामाशीष सिंह ने शहर के विद्या भारती विद्यालय महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता के सभागार में विद्या भारती प्रचार विभाग की इकाई कृष्ण चंद्र गांधी मीडिया सेन्टर के तत्वधान में शहर के प्रबुद्ध नागरिकों की एक दिवसीय संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि देश के स्व को जगाने के लिए हमें अपने सांस्कृतिक मूल्यों को अपने परिवार और गांव से लेकर संसद तक स्थापित करना होगा.संगोष्ठी की अध्यक्षता सिवान डायट के प्राचार्य डॉ राहुल पटेल किए. वहीं संगोष्ठी शुभारंभ रामाशीष सिंह, शिक्षाविद डॉ अशोक प्रियवंद, विद्या भारती के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री डॉ रामेन्द्र राय, अधिवक्ता सुनील दत्त शुक्ल ने दीप प्रज्ज्वलित कर के किया. संगोष्ठी का संचालन विद्या भारती के सह क्षेत्र प्रचार प्रमुख नवीन सिंह परमार ने किया, वहीं विषय प्रवेश डॉ अशोक प्रियवंद ने किया. अतिथियों का परिचय कृष्ण चंद्र गांधी मीडिया सेन्टर के संरक्षक प्रोफेसर रविन्द्र पाठक ने किया.इस मौके पर लोक शिक्षा समिति बिहार के सिवान विभाग के विभाग निरीक्षक राजेश रंजन कुमार, शिक्षाविद गणेश दत्त पाठक, डॉ सूर्य ज्योति वर्मा, प्रोफेसर शैलेंद्र श्रीवास्तव, महावीरी विजयहाता के प्रधानाचार्य शम्भू शंरण तिवारी, महावीरी बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्य सिम्मी कुमारी, क्रीड़ा भारती के रोहित सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में शहर के प्रबुद्ध नागरिक व संघ विचार परिवार के विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित थें.

*नागरिकों का स्व जगाकर ही देश में स्व तंत्र स्थापित होगा : रामाशीष सिंह*

*कृष्ण चंद्र गांधी मीडिया सेन्टर ने आयोजित किया प्रबुद्ध नागरिकों का संगोष्ठी*

सिवान: भारत के प्रत्येक नागरिक का जब ‘स्व’ जगेगा तब जाकर इस देश में स्व-तंत्र स्थापित होगा. व्यक्ति के अंदर उसके स्व को जगाने के लिए उसे अपनी धर्म, संस्कृति व अपने पुरातन साहित्य की ओर लौटना पड़ेगा. उक्त बातें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक व प्रज्ञा प्रवाह के क्षेत्रीय संगठन मंत्री रामाशीष सिंह ने शहर के विद्या भारती विद्यालय महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता के सभागार में विद्या भारती प्रचार विभाग की इकाई कृष्ण चंद्र गांधी मीडिया सेन्टर के तत्वधान में शहर के प्रबुद्ध नागरिकों की एक दिवसीय संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि देश के स्व को जगाने के लिए हमें अपने सांस्कृतिक मूल्यों को अपने परिवार और गांव से लेकर संसद तक स्थापित करना होगा.

 

 

संगोष्ठी की अध्यक्षता सिवान डायट के प्राचार्य डॉ राहुल पटेल किए. वहीं संगोष्ठी शुभारंभ रामाशीष सिंह, शिक्षाविद डॉ अशोक प्रियवंद, विद्या भारती के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री डॉ रामेन्द्र राय, अधिवक्ता सुनील दत्त शुक्ल ने दीप प्रज्ज्वलित कर के किया. संगोष्ठी का संचालन विद्या भारती के सह क्षेत्र प्रचार प्रमुख नवीन सिंह परमार ने किया, वहीं विषय प्रवेश डॉ अशोक प्रियवंद ने किया. अतिथियों का परिचय कृष्ण चंद्र गांधी मीडिया सेन्टर के संरक्षक प्रोफेसर रविन्द्र पाठक ने किया.

इस मौके पर लोक शिक्षा समिति बिहार के सिवान विभाग के विभाग निरीक्षक राजेश रंजन कुमार, शिक्षाविद गणेश दत्त पाठक, डॉ सूर्य ज्योति वर्मा, प्रोफेसर शैलेंद्र श्रीवास्तव, महावीरी विजयहाता के प्रधानाचार्य शम्भू शंरण तिवारी, महावीरी बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्य सिम्मी कुमारी, क्रीड़ा भारती के रोहित सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में शहर के प्रबुद्ध नागरिक व संघ विचार परिवार के विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित थें.

 

Share This Article